Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुष्पा 2 के 'किसिक' गाने से श्रीलीला बनीं नई साउथ सेंसेशन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग

पुष्पा 2 में उनके को-स्टार आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन ने भी उनकी तारीफ करते हुए उन्हें "सुपर हार्डवर्किंग और सुपर क्यूट गर्ल" कहा

हमें फॉलो करें पुष्पा 2 के 'किसिक' गाने से श्रीलीला बनीं नई साउथ सेंसेशन, बढ़ रही है फैन फॉलोइंग

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (17:25 IST)
पुष्पा 2: द रूल के बहुप्रतीक्षित गाने "किसिक" ने आखिरकार धमाकेदार एंट्री की है, और यह फैंस की उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार साबित हुआ है। जहां इस आइकॉनिक स्पेशल नंबर को करने के लिए कई बड़ी अदाकारा रेस में थीं, वहीं मेकर्स ने एक नई, युवा और ताजा चेहरे को चुना, जिसका नाम है श्रीलीला। अपने शानदार डांस मूव्स और लाजवाब स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, उन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया है और खुद को इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अदाकाराओं में शामिल कर लिया है।  
 
श्रीलीला का सफर: चाइल्ड आर्टिस्ट से सुपरस्टार तक
श्रीलीला ने पहली बार "गुंटूर कारम" के गाने "कुर्ची मदाथापेट्टी" में महेश बाबू के साथ अपने जलवे बिखेरे, और तब से उनकी लोकप्रियता आसमान छू रही है। 2017 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म चित्रांगदा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस अपने हुनर का परिचय दिया।  
 
इसके बाद, तेलुगु सिनेमा में कदम रखते ही उन्होंने ‘पेल्ली संडाड’और ‘धमाका’ जैसी बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दीं। उनके करियर का हर पड़ाव प्रेरणादायक है, और हर फिल्म के साथ उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।  
 
श्रीलीला को खासतौर पर उनकी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। ‘पेल्ली संडाड’ के "मधुरा नगरिलो" गाने से लेकर ”पुष्पा 2” के "किसिक" तक, वह अपने हर गाने से स्क्रीन पर छा जाती हैं और पूरे देश को अपने धुनों पर झूमने पर मजबूर कर देती हैं।  
 
यहां तक कि पुष्पा 2 में उनके को-स्टार आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन ने भी उनकी तारीफ करते हुए उन्हें "सुपर हार्डवर्किंग और सुपर क्यूट गर्ल" कहा और उन्हें "हमारी स्पेशल गेस्ट डांसिंग क्वीन" का खिताब दिया।  
 
श्रीलीला न केवल साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं, बल्कि उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी खूबसूरती, टैलेंट और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के चलते वह पैन इंडिया स्टार बनने की पूरी क्षमता रखती हैं।  
 
"किसिक" से बनी नई सेंसेशन  
"किसिक" गाने की जबरदस्त सफलता और श्रीलीला के करियर की इस ऊंचाई ने यह साबित कर दिया है कि वह लंबे समय तक इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए रखेंगी। उनकी यह यात्रा बस शुरुआत है, और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के साथ उनके प्रशंसकों की संख्या और बढ़ने वाली है।  
 
एक बात तो तय है—श्रीलीला न केवल दक्षिण भारतीय सिनेमा बल्कि पूरे देश की नई सनसनी बन चुकी हैं। और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका सुनहरा भविष्य अभी बाकी है।
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चटपटा चुटकुला : कुत्ते की सजा सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप