Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या कभी भी रिलीज नहीं होगी सनी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट'?

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या कभी भी रिलीज नहीं होगी सनी देओल की 'भैयाजी सुपरहिट'?
सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' की रिलीज लगातार टलती जा रही है और अब तो प्रश्न उठने लगे हैं कि क्या यह फिल्म कभी रिलीज भी होगी? 
 
दर्जनों बार फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है। 19 अक्टोबर को सनी के बर्थडे पर तो लग ही रहा था कि यह फिल्म रिलीज होगी, लेकिन ऐन वक्त पर कह दिया गया कि फिल्म 26 अक्टोबर को रिलीज होगी। 
 
इसके बाद फिल्म को 23 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया, लेकिन अभी भी भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है। संभव है कि फिर रिलीज डेट आगे बढ़ जाए। 
 
क्यों बढ़ रही है फिल्म? 
पहला कारण 
आखिर क्या कारण है कि फिल्म की रिलीज लगातार टलती जा रही है? पहला कारण तो यह है कि थिएटर वाले बहुत कम शो और स्क्रीन्स फिल्म को दे रहे हैं। सनी की पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रही हैं और सिनेमाघर वालों का मानना है कि अब सनी में इतना दम नहीं है कि वे दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच सके। 

webdunia

 
दूसरा कारण 
दूसरा कारण यह बताया जा रहा है कि फिल्म को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। भैयाजी सुपरहिट के निर्माता इतनी ज्यादा रकम मांग रहे हैं कि डिस्ट्रीब्यूटर इतनी कीमत देने के लिए तैयार नहीं हैं। 
 
तीसरा कारण
फिल्म का बजट बहुत ज्यादा हो गया है और इस कारण फिल्म के निर्माताओं में विवाद हो रहा है। इस वजह से लगातार फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया जा रहा है। अभी भी झगड़े सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

webdunia

 
7 साल से बन रही है फिल्म 
यह फिल्म अटक-अटक कर बनी है। इस दौरान 7 साल गुजर गए। फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे जैसे कलाकार हैं, लेकिन फिल्म के अब तक रिलीज न होने के कारण दर्शक इस फिल्म में रूचि खो बैठे हैं। 
 
क्या यह फिल्म कभी सिनेमाघर का मुंह देख पाएगी? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन करेंगे गोविंदा की इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक