Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन तीन फिल्मों के भरोसे हैं सनी देओल

Advertiesment
हमें फॉलो करें इन तीन फिल्मों के भरोसे हैं सनी देओल
सनी देओल के लिए पिछले कुछ वर्ष सफलता के लिहाज से ठीक नहीं रहे हैं। वे अब जोरदार तरीके से वापसी कर 2017 को यादगार बनाना चाहते हैं। अभी भी उनके चाहने वाले मौजूद हैं। सनी की तीन फिल्में इस वर्ष प्रदर्शित हो सकती हैं। 

 
मोहल्ला अस्सी 
सनी की 'मोहल्ला अस्सी' लंबे समय से अटकी हुई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए दस करोड़ रुपये की आवश्यकता है और सनी यह धन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। यह फिल्म सनी के दिल के करीब है। इस फिल्म में सनी को जैसा दिखाया गया है वैसा वे पहले कभी नहीं दिखे हैं। सनी पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि यह फिल्म इस वर्ष रिलीज हो। हालांकि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरें भी आई हैं, लेकिन तुरंत इस पर काबू कर लिया गया। 
इस फिल्म में देखने को मिलेगा सनी का जबरदस्त अंदाज... अगले पेज पर 
 

भैय्याजी सुपरहिट 
सनी देओल की 'भैय्याजी सुपरहिट' भी लंबे समय से बन रही है। शूटिंग अब अंतिम दौर में है। फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा ने अभिनय किया है। यह एक मसाला फिल्म है जिसमें सनी देओल उसी अंदाज में देखने को मिलेंगे जैसा कि उनके फैंस देखना पसंद करते हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है जिसमें सनी का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म से सनी को बेहद उम्मीद है। 
कॉमेडी भी करेंगे सनी... अगले पेज पर

webdunia
 
 

पोस्टर बॉयज़़ 
श्रेयस तलपदे द्वारा निर्देशित फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' में सनी का हास्य पक्ष देखने को मिलेगा। इस मूवी में सनी के साथ उनके भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे। यह ऐसे शख्स की कहानी है जिसका फोटो नसबंदी के पोस्टर में छाप दिया जाता है। यह एक मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है। सनी पिछले कई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। श्रेयस का कहना है कि सनी का यह किरदार उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रईस में हीरो हवा में उछल कर मार-पीट नहीं करेगा: शाहरुख खान