Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूट गया सनी लियोनी़ के नाम बुलबुला

Advertiesment
हमें फॉलो करें फूट गया सनी लियोनी़ के नाम बुलबुला
सनी लियोनी की हालिया रिलीज फिल्म 'तेरा इंतजार' दर्शकों का ही इंतजार करती रही और बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इससे एक बात साबित हो गई कि भले ही सनी लियोनी को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता हो, लेकिन बात जब टिकट खरीद कर उनकी फिल्म देखने की आती है तो यही फैंस पीठ दिखा देते हैं। 
 
सनी लियोन को क्यों खोजा जाता है, ये बात बताने की जरूरत नहीं है। उनकी इसी लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए बॉलीवुड के मेकर्स ने उन्हें लेकर फिल्म बनाना शुरू की, लेकिन धीरे-धीरे उनकी फिल्में असफल रहने लगीं। 
 
सनी ने बतौर हीरोइन आखिरी हिट वर्ष 2014 में दी थी जब 'रागिनी एमएमएस 2' रिलीज हुई थी। इसके बाद प्रदर्शित हुईं एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, मस्तीज़ादे, वन नाइट स्टैंड, बेईमान लव और तेरा इंतजार जैसी फिल्में इतनी बुरी तरह असफल रहीं कि डिस्ट्रीब्यूटर्स अब सनी की फिल्मों से ही दूर भागने लगे हैं। उनकी एक-दो फिल्म तो डिब्बा बंद हो गईं। 
 
सनी लियोनी  अभिनय के मामले में कमजोर हैं। उन्हें निहारने का आकर्षण अब खत्म हो चुका है। वे बड़े परदे पर अब हॉट सीन नहीं करना चाहतीं जबकि दर्शक उन्हें हॉट अवतार में ही देखना पसंद करते हैं, लिहाजा उनकी फिल्मों से दर्शकों ने दूरी बना ली है। 
 
सनी लियोनी के आइटम सांग में जरूर मांग बनी हुई है। दर्शक पूरी फिल्म में सनी का एक गाना जरूर देखना पसंद करते हैं, लेकिन लीड रोल में सनी उनसे अब झेली नहीं जाती। इसीलिए सनी हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम करती हैं ताकि जब तक उनकी मांग बनी हुई है उसका पूरा लाभ उठा लिया जाए।
 
बतौर हीरोइन सनी लियोनी के हाथ में इस समय एक भी हिंदी फिल्म नहीं है। यह इस बात को दर्शाता है कि सनी का बुलबुला अब फूट गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर जिंदा है की कहानी