पहले वीकेंड का बिजनेस इस समय अतिमहत्वपूर्ण है। अच्छी ओपनिंग के लिए कलाकार क्या-क्या नहीं करते। शहर-दर-शहर घूमते हैं, टीवी चैनलों में नाचते-गाते हैं और फैंस को आकर्षित करने के लिए हर वो हरकत करते हैं जो उन्हें भी पसंद नहीं है। वीकेंड में शानदार कलेक्शन के कारण फिल्मों को अपनी लागत वसूलने में आसानी रहती है। आइए चर्चा करते हैं उन टॉप 10 फिल्मों की जिन्होंने वर्ष 2015 में पहले वीकेंड में (भारत में) सर्वाधिक दर्शक खींचे। इन टॉप 10 में से कुछ फिल्में असफल भी रहीं क्योंकि तीन दिन तो भीड़ आ गई, लेकिन फिल्म नापसंद होने पर इसे छंटने में देर नहीं लगी।
नंबर 10 : तमाशा
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 38.23 करोड़ रुपये
नंबर 9 : गब्बर इज़ बैक
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 40 करोड़ रुपये
नंबर 8 : एबीसीडी 2
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 46.35 करोड़ रुपये
नंबर 7 : बाजीराव मस्तानी
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 46.77 करोड़ रुपये
नंबर 6 : वेलकम बैक
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 51 करोड़ रुपये
नंबर 5 : ब्रदर्स
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 52.08 करोड़ रुपये
नंबर 4 : सिंह इज़ ब्लिंग
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 54.44 करोड़ रुपये
नंबर 3 : दिलवाले
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 65.09 करोड़ रुपये
नंबर 2 : बजरंगी भाईजान
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 102.60 करोड़ रुपये
नंबर 1 : प्रेम रतन धन पायो
पहले वीकेंड में कलेक्शन : 129.77 करोड़ रुपये