मशहूर निर्माता बोनी कपूर पिछले कई दिनों से परेशान थे। परेशानी का कारण था फिल्म की नायिका का चयन। नायक के रूप में सलमान को तो चुन लिया गया था, लेकिन सलमान की नायिका कौन? इस प्रश्न ने बोनी की नींद उड़ा रखी थी।
हाँ, कहने के बाद दीपिका पादुकोण ने ना कह दिया। इसके बाद कभी कंगना का नाम आता तो कभी जिया का, लेकिन किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी।
आखिरकार बोनी ने आयशा टाकिया को चुना। आयशा पहली बार सलमान खान के साथ काम करेंगी। सलमान की नायिका बनकर आयशा को निश्चित रूप से फायदा होगा।
बोनी का कहना है ‘हमने आयशा को अपनी फिल्म की नायिका चुन लिया है। मेरा और श्रीदेवी का मानना है कि वे बहुत ही प्रतिभाशाली हैं और अभी तक उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं हुआ है। हमने उनके द्वारा अभिनीत ‘डोर’ देखी और हम काफी प्रभावित हुए। उनमें आगे जाने की क्षमताएँ हैं। सलमान के लिए हमें ऐसी नायिका की तलाश थी, जिसने कभी भी उनके साथ काम नहीं किया हो। मेरा मानना है कि दर्शकों को सलमान और आयशा की जोड़ी में ताजगी महसूस होगी।‘
बोनी कपूर अधिकतर दक्षिण भारतीय भाषाओं में हिट रह चुकी फिल्मों को हिंदी में बनाते हैं। इस बार वे तमिल में हिट रह चुकी फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म का उन्होंने नाम रखा है ‘वांटेड डेड एंड अलाइव’।
इस फिल्म में साजिद-वाजिद संगीत दे रहे हैं। पूरी यूनिट दो गानों की शूटिंग के लिए 25 जुलाई को बैंकॉक जा रही है।
बोनी यह बात कहना नहीं भूलते कि सलमान ने उनकी फिल्म ‘नो एंट्री’ में उस समय काम करना स्वीकार किया जब वे खराब दौर से गुजर रहे थे। सलमान ने उस फिल्म को करते समय कभी पैसों की बात नहीं की। उसके बाद से बोनी भी सलमान के प्रशंसकों की सूची में शामिल हो गए।