Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुरुषों से परेशान रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुरुषों से परेशान रिया
IFM
हर नायिका चाहती है कि वह हॉट और सेक्सी हो। दर्शक उसकी ओर आकर्षित हो। उसकी तारीफ करें। मुनमुन की बिटिया रिया सेन भी यह सब चाहती थी। रिया भले ही अभिनय के दम पर कुछ हासिल नहीं कर पाई हो, लेकिन उसे हॉट व सेक्सी माना जाता है। इसी इमेज ने रिया की नाक में दम कर रखा है।

इन दिनों रिया को पुरुषों से बेहद चिढ़ हो गई है। उसके मुताबिक वो जहाँ भी जाती है, पुरुष उसे आकर्षित करने की कोशिश शुरू कर देते हैं और कई बार सीमा लाँघ जाते हैं। हर नायिका की तरह उसे भी प्रशंसा पसंद है, लेकिन सब कुछ सीमा में हो तो अच्छा लगता है। वह अब किसी भी सार्वजनिक समारोहों में क्या पहने इस पर काफी सोच-विचार करती है क्योंकि कम कपड़ों में उसे देख पुरुष बहक जाते हैं।

उसके परदे की इमेज को ध्यान में रखकर पुरुष उसे न केवल घूरते हैं बल्कि शादी करने के लिए भी बेताब रहते हैं। कई बार वे उसके साथ ऐसी हरकत करते हैं जिसके कारण वह शर्मिंदगी महसूस करती है।

रिया की जिंदगी में स्वतंत्रता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वह किसी होटल में बैठकर खाना नहीं खा सकती या फिर सड़क पर घूम नहीं सकती। वह जहाँ भी जाती है लोगों की भीड़ घेर लेती है। पुरुषों का व्यवहार उसके साथ अच्छा नहीं रहता।

यह आश्चर्य की बात है कि जब आप सड़क किनारे आराम से खड़े होकर चाट खा सकते हैं तब आप चाहते हैं कि आपके इर्दगिर्द भीड़ जमा हो। लोग आपको पहचाने। लेकिन जब आपको लोग पहचानने लगते हैं तब स्वतंत्रता प्यारी लगने लगती है।

रिया के मामले में इमेज का चक्कर है। रील लाइफ में रिया ने हमेशा हॉट किरदार निभाए हैं। उसने परदे पर काफी कम कपड़े पहने हैं। उसे हमेशा फिल्म में ग्लैमर बढ़ाने के लिए लिया गया है। उसकी परदे की इमेज को ही लोगों ने असली रिया मान लिया है। वे रीयल लाइफ में भी उसके साथ उसकी इमेज के मुताबिक व्यवहार करते हैं।

webdunia
IFM
बिपाशा और शिल्पा शेट्टी को भी अपने परदे की इमेज के मुताबिक दुर्व्यवहार झेलना पड़ा है। किसी भी कलाकार की रील लाइफ वाली इमेज को ही उसकी रीयल इमेज समझने का किस्सा बहुत पुराना है।

प्रेम चोपड़ा और रंजीत जब किसी पार्टी में जाते थे तो उनको देख महिलाएँ छिप जाती थी। प्राण को इतना क्रूर माना जाता था कि माता-पिताओं ने बच्चों का नाम प्राण रखना बंद कर दिया था। आपकी इमेज को ही आपकी असली पहचान समझ ली जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi