Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मई में फिल्मों की बहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मई में फिल्मों की बहार
IFM
गर्मी की छुट्टियों में कई बड़ी फिल्में प्रदर्शित होती है क्योंकि बच्चों के साथ बड़े भी थिएटर में फिल्म देखने आते हैं। हर वर्ष दो-तीन फिल्में इस दरमियान सफल होती है। इस वर्ष अप्रैल में क्रिकेट की विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन था। क्रिकेट के डर से अप्रैल में बहुत कम अच्छी फिल्में प्रदर्शित हुई। अब मई और जून में ढेर सारी फिल्में प्रदर्शित होने वाली है।

पहले शुक्रवार 4 मई को कई फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा हुई थी। परंतु हॉलीवुड की फिल्म ‘स्पाइडरमैन-3’ के आते ही बॉलीवुड के सभी निर्माता भाग खड़े हुए और स्पाइडरमैन के लिए पूरी जगह खाली छोड़ दी। स्पाइडरमैन के अलावा कई दिनों से प्रदर्शन की राह देख रही ‘यात्रा’ आज प्रदर्शित हो रही है। आर्ट फिल्मों को पसंद करने वालों को ‘यात्रा’ का इंतजार बहुत दिनों से था। इसे गौतम घोष ने निर्देशित किया है जिनकी पिछली फिल्मों को सराहना के साथ पुरस्कार ‍भी मिला है। ‘यात्रा’ में नाना पाटेकर और रेखा जैसे सीनियर कलाकार है।

11 मई को दो बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा हुई हैं। अनुराग बसु की ‘मेट्रो’ को जबरदस्त चर्चा मिली हुई है। शिल्पा शेट्टी के कारण इस फिल्म का इंतजार विदेश में भी किया जा रहा है। देखने वाली बात है कि शिल्पा को मिली प्रसिद्धि का लाभ फिल्म को मिल पाता है या नहीं। इस फिल्म में मेट्रो शहर में रहने वालों की जिंदगी को दर्शाया गया है।

‘गुड बॉय बैड बॉय’ भी इसी दिन प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म कॉलेज कैम्पस पर आधारित है और युवाओं को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है। तुषार कपूर, इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता जैसे कलाकार इस फिल्म में है। सुभाष घई जैसे निर्माता का नाम होना इस फिल्म को विशेष बनाता है।

18 मई को तो फिल्म प्रदर्शित करने की होड़ मची हुई है। देखना है कि कितनी फिल्में इस दिन प्रदर्शित हो पाती हैं। मर्डर मिस्ट्री और रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्म ‘रकीब’ इसी दिन आ रही है। इस फिल्म में तनुश्री दत्ता, राहुल खन्ना और जिमी शेरगिल जैसे अपेक्षाकृत छोटे सितारें है। फिल्म की कहानी ही इसका सबसे बड़ा प्लस पाइंट है। ‘द चैलेंज’ जैसी अटकी हुई फिल्म भी इस दिन थिएटर का मुँह देख सकती है। अभय देओल और नेहा धूपिया द्वारा अभिनीत फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ की प्रदर्शन की तिथि लगातार आगे खिसकती जा रही है। संभव है कि यह 18 मई को दर्शकों के सम्मुख आएँ। इसकी कहानी भी रोचक है जब एक लड़का और एक लड़की अपनी लास्ट लोकल ट्रेन मिस कर देते है। उन्हें अगली लोकल ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसी बीच कई रोचक घटनाएँ घटती है।

विनोद पांडे द्वारा निर्देशित ‘रेड स्वास्तिक’ अपनी कहानी और शेरलिन चोपड़ा के कारण चर्चित है। इसमें शेरलिन ने जमकर अंग प्रदर्शन किया है। यूं भी विनोद पांडे अपनी नायिकाओं को सैक्सी अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए विख्यात रहे है। यह फिल्म मल्टीप्लैक्स के दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

25 मई को मल्टीस्टारर फिल्म ‘शूट आउट एट लोखंडावाला’ के रिलीज की घोषणा हुई है। एक सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड को दिखाया गया है। इस फिल्म के सामने ‘चीनी कम’ जैसी हास्य फिल्म प्रदर्शित हो रही है। अमिताभ बच्चन और तब्बू के बीच के रोमांस को दिखाया गया है। अजीबोगरीब नाम वाली यह फिल्म दर्शकों को अच्छी लग सकती है। इसी दिन हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन : एट वर्ल्डस् एण्ड’ भी आ रही है। हॉलीवुड की फिल्मों को पसंद करने वालों को इस फिल्म का इंतजार है।
कुल मिलाकर फिल्म देखने वाले दर्शकों को इस मई में हर किस्म की फिल्म देखने का आनंद मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi