Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमिताभ के कारण किया 'युद्ध' : सारिका

'युद्ध' के बाद कई दरवाजे खुलेंगे

हमें फॉलो करें अमिताभ के कारण किया 'युद्ध' : सारिका

फिल्म अभिनेत्री सारिका अब टीवी पर नजर आने वाली हैं। सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए धारावाहिक 'युद्ध' में वे अमिताभ बच्चन की पत्नी भूमिका में दिखाई देंगी। पेश है सारिका से बातचीत के मुख्य अंश :


अपने डेब्यू शो के लिए 'युद्ध' को क्यों चुना?
पहला कारण कि मैं अमिताभ बच्चन की वजह से यह शो करना चाहती थी। उनके काम को देखकर आप इस बात से आश्वस्त हैं कि वे जो भी करेंगे, बेहतरीन होगा। शो में आने का सबसे मुख्य कारण वही थे। मैं उनके साथ काम करना चाह रही थी और मुझे खुशी है कि मुझे इस शो में काम करने का अवसर मिला। इस शो के अन्य कलाकार भी बहुत उम्दा हैं। शो की शूटिंग टीवी फॉर्मेट में नहीं, बल्कि एक फिल्म की तरह की जा रही है इसलिए यह एक शानदार अनुभव है।

'युद्ध' में अपनी भूमिका के विषय में कुछ कहना चाहेंगी?
मैंने अमिताभ यानी कि युधिष्ठिर की पहली पत्नी गौरी का किरदार निभाया है। मैं एक आत्मनिर्भर महिला और ईमानदार सरकारी कर्मचारी हूं। गौरी एक साधारण महिला है, जो खुशहाल एवं अच्छा परिवार चाहती है, जबकि युधिष्ठिर अपने पेशे में नई ऊंचाइयां छूना चाहता है।

PR


क्या आपकी भूमिका दर्शकों में अपनी जगह बना पाएगी?
परदे पर महिला का चित्रण अब बदल गया है, लेकिन इसमें उतना बदलाव नहीं आया जितना कि मैं देखना चाहती थी। महिला के मजबूत एवं ईमानदार चित्रण में बढ़ोतरी होना आवश्यक है। लोगों को महिला को सिर्फ संबंधों के उद्देश्य (परदे पर) के लिए देखना बंद करना चाहिए। वह भी एक इंसान है और बहुत से कार्य कर सकती है।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?
प्रतिभाशाली अभिनेता और उनके जैसे इंसान के साथ काम करना हमेशा से खुशी की बात है। हमने पहले भी साथ काम किया है और यह शानदार अनुभव रहा। वे ऊर्जावान हैं और काम के प्रति पूरी निष्ठा दिखाते हैं और कुछ हटकर करते हैं। मैं उनके द्वारा अभी तक किए गए बेहतरीन काम के लिए उन (अमिताभ बच्चन) का सम्मान करती हूं। वे कितने वर्ष के हैं, यह मायने नहीं रखता बल्कि उनका यादगार काम सभी को याद रहता है।

क्या आपको लगता है कि 'युद्ध' टेलीविजन विधा में कोई बदलाव लेकर आएगा?
टेलीविजन का परिदृश्य बदल रहा है। शो का आजमाया और जांचा-परखा हुआ फॉर्मेट अस्तित्व में बना रहेगा, लेकिन अब कई अलग विधा के भी शो आ रहे हैं। मुझे लगता है कि 'युद्ध' के बाद कई नए दरवाजे भी खुलेंगे तथा लोग इस तरह के शो लाने का प्रयास करेंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi