Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गालियां बकी है, रिक्शा चलाया है : करीना कपूर

हमें फॉलो करें गालियां बकी है, रिक्शा चलाया है : करीना कपूर

करीना कपूर कमर्शियल फिल्मों की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। जल्दी ही वे 'सिंघम रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं। करीना का कहना है कि मसाला फिल्मों के लिए भी प्रतिभाशाली होना जरूरी है। उनके मुताबिक दर्शक उन्हें कमर्शियल फिल्मों में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। पेश है करीना कपूर से बातचीत के मुख्य अंश :

PR


'सिंघम रिटर्न्स' करने की वजह?
मैंने इस फिल्म में अभिनय करना इसलिए स्वीकार किया क्योंकि इसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। हर अभिनेत्री उनके साथ काम करना चाहती है। उन्होंने मेरे करियर में 'गोलमाल रिटर्न' और 'गोलमाल 3' जैसी दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं और अब यह तीसरी हिट फिल्म होगी। 'सिंघम रिटर्न्स' में रोहित शेट्टी ने मुझे बहुत ही रोचक और बेहतरीन चरित्र दिया है। सच तो यह है कि रोहित शेट्टी ने खासतौर पर मेरे लिए यह चरित्र लिखा है। यह काफी कॉमिक कैरेक्टर है।

आपके किरदार के बारे में बताएंगी?
मैंने इस फिल्म में एक महाराष्ट्रीयन लड़की अवनी का चरित्र निभाया है, जो कि एक हेअर ड्रेसर है। बड़ा प्यारा चरित्र है। अवनी बहुत बोलती है जबकि बाजीराव सिंघम कम बोलते हैं। अवनी किस तरह सिंघम को अपने प्यार में फांसने की कोशिश करती है, यही कहानी है।

अपने किरदार के लिए मराठी भाषा सीखी?
मैं कुछ संवाद मराठी में बोलते हुए नज़र आने वाली हूं। मैंने मराठी भाषा शूटिंग के ही सीखी। हमारी यूनिट में कई मराठी भाषी लोग थे। वैसे मैं बहुत जल्दी भाषाएं सीख लेती हूं। इस फिल्म में मैंने मराठी में गालियां भी बकी हैं। यह बहुत मजेदार रहा।

अब तो आप रिक्शा भी चला रही हैं?
जी हां! अब मुझे एक दूसरा जॉब मिल गया है। मैं चाहूं तो महिला रिक्शा चालक बन सकती हूं।

webdunia
PR


आप ज्यादातर कमर्शियल फिल्में ही करती हैं?
कमर्शियल फिल्में ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। दर्शक सिनेमा देखते समय मनोरंजन चाहता है। मेरे लिए तो गर्व की बात है कि मैंने आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन सहित कई कलाकारों के साथ कमर्शियल फिल्में की और हर फिल्म में मेरे किरदारों की अहमियत रही है। हर फिल्मकार और कलाकार मुझे एक अदाकारा के रूप में इज़्ज़त देता है। दर्शक भी मुझे कमर्शियल फिल्मों में देखना पसन्द करते हैं।

लेकिन आपको नहीं लगता कि इस तरह की एक्शन व मसाला फिल्मों में हीरोइन के हिस्से में करने के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं है?
सिंघम रिटर्न्स में ऐसा नहीं है। यह एक मनोरंजक फिल्म है। इसमें मेरा रोल उतना ही अहम है जितना कि हीरो अजय देवगन का। फिर आप सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की ही बात क्यों करते हैं? हॉलीवुड में भी बॉर्न आइडेंटीटी हो या बॉर्न सुप्रीमैसी हो या जेम्स बॉण्ड हो.. उनकी कमर्शियल और मसाला फिल्मों में हीरोइनों को करने के लिए कुछ नहीं होता है। फिर भी एंजेलिना जोली सहित सभी अभिनेत्रियां अभिनय करती हैं। हर टॉप स्टार इस तरह की फिल्म करता हुआ नज़र आता ही है। एक्शन फिल्म का यह अर्थ नहीं होता कि हीरोइन के हिस्से में कुछ नहीं होता। एक हीरोइन को अपनी अभिनय प्रतिभा को दिखाने के लिए 'हीरोइन ओरिएंटेड' फिल्में करना ज़रूरी नहीं होता। इस तरह की एक्शन व मसाला फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए ढेर सारा टेलेंट, पेशेंस, टॉलरेंस आदि की जरूरत पड़ती है। कमर्शियल मसाला फिल्मों में काम करने का अपना एक अलग चार्म होता है। मुझे ऐसी फिल्में करना पसन्द है। मैं मसाला फिल्में करते हुए बहुत एंजॉय करती हूं।

'जब वी मेट', 'गोलमाल' और 'सिंघम रिटर्नस' के चरित्रों को किस तरह देखती हैं?
तीनों फिल्मों में रोल अलग-अलग हैं। इनकी आपस में तुलना नहीं की जा सकती।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi