वीर दास 'रिवॉल्वर रानी' फिल्म में कंगना रनोट के अपोजिट नजर आएंगे। वे ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो मुंबई जाकर हीरो बनने की कोशिशों में लगा हुआ है। वीर दास के लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं उन्हीं से इस फिल्म और उनके रोल के बारे में :
'
रिवॉल्वर रानी' में क्या कर रहे हैं?मेरी इमेज स्टैंडअप कॉमेडियन की है। मैं हर फिल्म में लोगों को हंसाने के लिए ही नजर आता हूं, पर 'रिवाल्वर रानी' में मैंने बहुत अलग तरह का किरदार निभाया है। किरदार बहुत रोचक है, पर वह अच्छा इंसान नहीं है। मैंने इसमें रोहन का किरदार निभाया है, जो कि बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। रोहन हमेशा औरतों का उपयोग करता रहता है। उसका मानना है कि वह बिस्तर पर बहुत अच्छा है। उसे जो कुछ चाहिए, उसे पाने के लिए वह अपने शरीर का उपयोग करता है। बहुत ही स्वार्थी इंसान है। अपने फायदे के लिए वह सारी जोड़-तोड़ कर लेता है। बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी है जबकि वह एक छोटे से शहर का लड़का है, जो कि बड़े शहर में आकर बहुत कुछ करना चाहता है। वह ड्रग्स का उपयोग करना हो या कानून तोड़ना हो, सब कुछ कर सकता है। सच कहूं तो जब मेरे पास तिग्मांशु धुलिया ने इस फिल्म का ऑफर भेजा तो स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि वे मुझसे रोहन का किरदार करवाना चाहते हैं। मैंने खुद तिग्मांशुजी से पूछा था कि क्या वे वास्तव में चाहते हैं कि मैं रोहन का किरदार निभाऊं, क्योंकि रोहन सिर्फ नेगेटिव ही नहीं, बल्कि बहुत ही डरावना किरदार है। मैं रोहन को कतई पसंद नहीं करता। एक इंसान के तौर पर मैं अपमानित महसूस करता हूं, पर तिग्मांशुजी ने कहा कि वे चाहते हैं कि मैं ही रोहन का किरदार निभाऊं। उन्होंने अपनी इस फिल्म में हर कलाकार को उसकी इमेज से विपरीत किरदार निभाने का मौका दिया है। इसके पीछे उनकी सोच यह रही है कि हर कलाकार ऐसे किरदार में नजर आए जिसके बारे में कोई सोच न सके। रोहन का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती रही।