Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सयाली ने पानी में गिराया और बतंगड़ बन गया : विवेक सुदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सयाली ने पानी में गिराया और बतंगड़ बन गया : विवेक सुदर्शन

पिछले 15 वर्षों से साइंस कम्यूनिकेटर की हैसियत से विज्ञान विषय को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने व कई अंधविश्वासों को दूर करने में व्यस्त विवेक सुदर्शन अब बतौर गायक व अभिनेता फिल्म 'इम्पेशेंट विवेक' में नजर आने वाले हैं, जो कि 7 जनवरी 2011 को प्रदर्शित हो रही है। पेश है विवेक से बातचीत :


PR
साइंस कम्यूनिकेटर से अभिनय की यात्रा कैसे शुरू हो गई?
साइंस कम्यूनिकेटर के रूप में काम करते हुए मैं गाता भी हूँ। मैंने शादाब भारती के संगीत निर्देशन में म्यूजिक अलबम 'आई विवेक' के लिए आठ गाने अपनी आवाज में गाए थे, जिसे टी-सीरीज बाजार में लेकर आई थी। इस एलबम के म्यूजिक वीडियो में राहत काजमी ने मुझसे अभिनय कराया था। उस वक्त मेरा वजन 90 किलो था। म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद मुझे लगा कि मैं अभिनय भी कर सकता हूँ। मैंने अपने मन की बात राहत काजमी से कही। उन्होंने वजन कम करने को कहा। मैंने अपना वजन 67 किलोग्राम कर लिया और मुझे उन्होंने ‘इम्पेशेंट विवेक' में मौका दे दिया।

आपने अभिनय की कोई ट्रे‌निंग ली?
नहीं। शूटिंग शुरू होने से पहले आठ दिन का वर्कशॉप जरुर किया था।

फिल्म में सयाली भगत भी हैं, कैसा लगा उनके साथ अभिनय करना?
बेहद आनंददायक। सयाली भगत ने मेरी काफी मदद की। शूटिंग के दौरान कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मैं नया हूँ।

चर्चाएँ हैं कि आपने सयाली के साथ काफी मौज-मस्ती की?
ऐसा कुछ नहीं है। वास्तव में सयाली को मजाक करने की आदत है। एक किस्सा बताना चाहूँगा। हम लोग पानी के अंदर एक गाना फिल्मा रहे थे। उस गाने की शूटिंग के दौरान सयाली ने मुझे पानी में गिरा दिया था। इस बात को कुछ मीडिया वालो ने बढ़ा-चढ़ाकर लिख डाला कि सयाली नाराज भी हो गई थी, पर अब उन्हें समझ में आ गया कि इसमें मेरा कोई कसूर नहीं था।

फिल्म में आपका चरित्र क्या है?
मैंने इस फिल्म में विवेक नामक किरदार निभाया है। वह एक लड़की से प्यार करता है और यह मान लेता है कि वह लड़की भी उससे प्यार करती है। एक दिन उसे पता चलता हैं कि लड़की की शादी तय हो गई है। वह अपने मित्रों की सलाह पर उस लड़की का अपहरण कर लेता है और उसके बाद उसे पता चलता है कि लड़की उससे प्यार ही नहीं करती। अब विवेक अपराधी तो है नहीं, पर लड़की का अपहरण करने का अपराध उसने कर दिया है। पुलिस पीछे पड़ चुकी है, उसके बाद कहानी में धमाल होता है। यह पूरी तरह से एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

बॉलीवुड की किन हीरोइन के साथ फिल्म करना चाहते हैं?
मैं अमृता राव, विद्या बालन और रानी मुखर्जी का फैन हूँ और इनके साथ फिल्म करने की मेरी तमन्ना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi