Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान, अरबाज और सोहेल ने क्या गिफ्ट दिया आयुष शर्मा को

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान, अरबाज और सोहेल ने क्या गिफ्ट दिया आयुष शर्मा को

रूना आशीष

'लवयात्री' के हीरो आयुष शर्मा ने अपना जन्मदिन (26 अक्टोबर) मीडिया के साथ मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने घर में 25 अक्टोबर की रात को मनाई गई पार्टी का ज़िक्र करते हुए वेबदुनिया को बताया "रात में घर पर सलमान खान 'बिग बॉस' का शूट निपटा कर पनवेल से खासतौर पर उनके जन्मदिन के लिए पहुंचे। घर पर डांस भी खूब हुआ, लेकिन मैंने चोगाड़ा गाने पर ही डांस किया क्योंकि मुझे इसके अलावा किसी गाने पर डांस करना नहीं आता। 
 
'वो तो भला हो वरुण धवन का जिसने मुझे ऊंची है बिल्डिंग पर डांस के स्टेप्स सिखाए। साथ ही सोनाक्षी के गाने साड़ी के फॉल से पर भी उन्होंने सबके साथ मिल कर डांस किया।' 
 
बेवदुनिया संवाददाता रूना आषीश के सवाल का जवाब देते हुए आयुष बोले कि मेरे ज़िंदगी की सबसे बड़ी गिफ्ट भगवान ने मुझे पहले ही दे दी है बेटे आहिल के रूप में। उन्होंने 25 की रात को ही हैलोवीन पार्टी भी रखी थी। आहिल ने आयुष से उनकी जन्मदिन की पार्टी के बारे में पूछा कि ये पार्टी हैलोवीन की ही है ना, तब आयुष ने उसे बताया कि ये मेरे जन्मदिन की पार्टी है तो वह बड़ी हैरत से देखने लगा। उसे पहली बार मालूम हुआ कि पापा का भी जन्मदिन होता है और उसकी पार्टी भी मनाई जाती है। 
 

 
आप हाल ही में अपने शहर मंडी गए थे। वहां आपको लेकर लोगों के रवैये में क्या बदलाव देखा? 
मैं तो वहीं का रहने वाला हूं, लेकिन इस बार गया तो लोगों ने बहुत प्यार दिया। वे फोटो खींच रहे थे। मुझे एक जगह स्टेज पर चढ़ा दिया और मेरा सत्कार किया गया। बहुत अच्छा लगा, लेकिन कुछ अटपटा-सा भी लगा क्योंकि मैं तो मंडी का ही लड़का हूं। मैं तो स्टेज से नीचे आ कर बैठ गया। 
 
स्कूल के जन्मदिन की कोई याद? 
मैं जिस स्कूल में पढ़ता था, वहां जन्मदिन के दिन मिठाई या पेड़े या बर्फी बांटी जाती थी। मैंने भी बांटी थी। सभी स्कूल युनिफॉर्म में थे और मैं कोट पहने था। मुझे याद है कि उस दिन मैं अपनी क्लास टीचर के पास कुर्सी लगा कर बैठा था। 
 
सलमान, अरबाज़ और सुहेल ने क्या गिफ्ट दिया? 
उन्होंने मुझे अर्पिता दे दी, और क्या मांगूं? देर रात को मैं और अर्पिता किसी रेस्तरां में डिनर के लिए जाएंगे। वह मेरी पत्नी हैं, जहां बोल देगी मैं उन्हें ले कर चल दूंगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 करोड़ रुपये की फिल्म और कलेक्शन 200 करोड़ की ओर