Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्शन जैक्सन 6 से 80 साल वालों के लिए : प्रभुदेवा

हमें फॉलो करें एक्शन जैक्सन 6 से 80 साल वालों के लिए : प्रभुदेवा
वांटेड, राउडी राठौर, र...राजकुमार और रमैया वस्तावैया जैसी सफल फिल्म देने वाले प्रभुदेवा अब 'एक्शन जैक्सन' लेकर हाजिर हो रहे हैं। आइए जानें क्या कहते हैं प्रभुदेवा अपनी इस फिल्म के बारे में : 
 
'एक्शन जैक्सन' की योजना कैसे बनी?
'बाबा फिल्म्स' ने मुझसे इस फिल्म के निर्देशन के लिए संपर्क किया। मैंने पहली बार उनके साथ काम किया है। यह फिल्म पूरी तरह से मसाला और मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म मेरे लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस फिल्म में मैंने पहली फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी 'बाबा फिल्म्स' के साथ-साथ अजय देवगन, यामी गौतम, मनस्वी मम्गई, कुणाल कपूर, संगीतकार और कैमरामैन के साथ पहली बार काम किया है। सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है। मैंने हर किसी को फिल्म की कहानी का सारांश सुनाया और सभी मुझ पर यकीन कर मेरे साथ काम करने के लिए तैयार हुए। फिल्म भी अच्छी बन गई है।
 
'एक्शन जैक्सन' किस तरह की फिल्म है?
मैं हमेशा ही मनोरंजक फिल्म बनाने में यकीन करता हूं। मेरा मानना है कि दर्शक मनोरंजन पाने के लिए ही सिनेमाघर के अंदर आता है। उसे उसका पैसा वसूल होने वाला मनोरंजन मिलना ही चाहिए इसलिए मेरी इस फिल्म में भी आम भारतीय फिल्मों की ही तरह हास्य, डांस, एक्शन, इमोशन, मारामारी, नोकझोक सहित सब कुछ है। मैं इसे एक 'कम्पलीट' मनोरंजन करने वाली फिल्म मानता हूं। यह ऐसी फिल्म है जिसे 6 साल के बच्चे से लेकर 80 साल की उम्र का इंसान भी देखना पसंद करेगा।
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
इस फिल्म में दर्शकों के लिए अजय देवगन की परफॉर्मेंस आश्चर्य की बात होगी। यह पहली फिल्म है जिसमें अजय देवगन ने बहुत ही अलग तरह का डांस किया है। इस फिल्म के बाद लोगों को यकीन हो जाएगा कि वे अच्छे डांसर हैं। मेरे कहने पर उन्होंने इस फिल्म के लिए खासतौर पर 17 किलो वजन कम किया।  
 
फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर आप कुछ नहीं कह रहे हैं?
मैं कभी भी अपनी फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बात नहीं करता। हां, इस फिल्म में 3 हीरोइनें हैं और ये तीनों हीरोइनें सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम और मनस्वी मम्गई, अजय देवगन से प्यार करती हैं। मैं इसे एक प्रेम कहानी वाली फिल्म मानता हूं जिसमें इमोशन, एक्शन व डांस का तड़का है।
 
चर्चा है कि आपने इस फिल्म में जहां अजय देवेवगन से मार्शल आर्ट वाला एक्शन करवाया है तो डांस भी करवाया है। आखिर ये दोनों चीजें आपने उनसे कैसे करवाई?
इसीलिए मैंने पहले ही कहा कि अजय देवगन लोगों को आश्चर्यजनक परफार्मेंस देते हुए नजर आएंगे। जब मैंने फिल्म की शुरुआत में उनसे कहा कि आपको इस फिल्म में खास तरह से डांस करना है, तो उन्होंने मुझसे एक बच्चे की तरह कहा कि ओके प्रभु! आप जैसा कहेंगे, वैसा करूंगा। आप जो चाहते हैं, मैं वहीं करूंगा। फिर सेट पर उन्होंने वही किया, जैसा मैंने फिल्म व चरित्र की मांग के अनुसार उनसे करने के लिए कहा।
 
आपको भारतीय माइकल जैक्सन कहा जाता है। क्या कहना चाहेंगे?
मैं आम इंसान हूं और माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन हूं।
 
किस कलाकार को नचाना आपके लिए कठिन रहा?
मैं 27 साल से नृत्य निर्देशन कर रहा हूं, तो यह मेरा काम है। मैं पहले डांसर हूं, फिर नृत्य निर्देशक हूं, उसके बाद निर्देशक हूं। तो मुझे किसी को भी नचाना कठिन नहीं होता है। मेरा मानना है कि सेट पर मुझे हर कलाकार को फिर चाहे वह कलाकार नया हो या पुराना, मुझे अपने डांस के स्टेप्स सिखाने हैं। नृत्य निर्देशन ने ही मुझे अभिनेता भी बनाया। 
 
जब आप निर्देशक होते हैं, उस वक्त आपका नृत्य निर्देशक बैक सीट पर चला जाता है?
ऐसा होना चाहिए। इस फिल्म में मैंने भी एक गाने का नृत्य निर्देशन किया है। इसके अलावा दो अन्य नृत्य निर्देशकों की भी सेवाएं ली हैं। ऐसा इसलिए करना पड़ता है, क्योंकि निर्देशक के तौर पर मुझे कई काम करने होते हैं। फिर जब हम दूसरे नृत्य निर्देशक की सेवाएं लेते हैं, तो नृत्य की स्टाइल भी बदलती है, जो कि दर्शकों के लिए नयापन होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi