Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाइमलाइट की आदी हो गई आराध्या : ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उनकी तीन वर्षीय बेटी आराध्या लाइमलाइट की आदी हो गई हैं और यह उसके लिए सामान्य बात है। शुरू में बच्चन परिवार ने आराध्या को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा लेकिन छायाकार उसकी तस्वीरें लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
 
हमेशा हमारे आसपास भीड़ होती है


यह पूछे जाने पर कि लाइमलाइट में बने रहने को लेकर आराध्या की क्या प्रतिक्रिया होती है, ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘ हम जब भी हवाईअड्डे या घर से बाहर जाते हैं, हमारे आस पास भीड़ होती है, कैमरे होते हैं। मुझे लगता है कि यह उसके लिए सामान्य बात हो गई है। हालांकि मेरे भीतर की मां उसे लेकर रक्षात्मक रहेगी। मीडिया को बाइट और फोटो चाहिए। इसलिए मैं उसे लेकर रक्षात्मक रहूंगी। यह स्वाभाविक बात है।’’
क्यों नहीं बदली ऐश्वर्या की पसंद... अगले पेज पर

मेरी पसंद में बदलाव नहीं 
webdunia
ऐश्वर्या ने कहा, ‘‘मातृत्व ने फिल्मों को लेकर मेरी पसंद में कोई बदलाव नहीं किया है। मातृत्व के कारण मेरे लिए चीजें बदली नहीं है। मैंने हमेशा ‘देवदास’, ‘रेनकोट’, ‘धूम 2’, ‘रोबोट’ और ‘गुजारिश’ जैसी अलग अलग तरह की फिल्में की है। मैं आभारी हूं कि मुझे अच्छे अवसर मिले। मैं जोखिम उठाती हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि दर्शकों और उद्योग के लोगों ने मुझे विभिन्न तरह की फिल्मों में स्वीकार किया।’’ ऐश्वर्या ‘जज्बा’ फिल्म से फिल्म जगत में वापसी कर रही हैं। 
रणबीर के साथ ऐश कर रही हैं एक फिल्म... अगले पेज पर

रणबीर के साथ फिल्म
webdunia
जज्बा के बाद ऐश्वया वह शीघ्र ही करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी काम करना शुरू करेंगी। उन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में कहा, ‘‘यह खूबसूरत प्रेम कहानी है। प्रेम कहानी को अलग तरीके से कहना शानदार होता है। मैं इसमें काम करने का इंतजार कर रही हूं। इसमें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा समेत शानदार टीम काम कर रही है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi