अनुष्का शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान का किरदार निभाया है। कुश्ती के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने इस खेल के बारे में जानकारी हासिल की।
अनुष्का ने बताया कि पहलवान का किरदार निभाने को लेकर शुरू में वह आश्वस्त नहीं थीं क्योंकि पहलवानों को लेकर हमारे दिमाग में कुछ खास तरह की अवधारणाएं बनी होती हैं। ‘‘कुश्ती कोई एक्शन नहीं है बल्कि यह खेल है। मैंने कुश्ती बहुत अधिक देखी भी नहीं है। फिल्म में मैं एक महिला पहलवान की भूमिका निभा रही हूं और इसमें नयापन है। जब मैंने शोध किया तो मुझे पता चला कि इसमें अलग-अलग वजन के वर्ग होते हैं। मैंने कुछ ऐसे अंतरराष्ट्रीय पहलवान भी देखे जो मेरी ही तरह लंबे और टोन्ड बॉडी वाले थे जिससे मुझे थोड़ी राहत मिली।’’
बहरहाल, हरियाणा की पहलवान की भूमिका निभाने के लिए अनुष्का को बाकायदा पेशेवर प्रशिक्षण लेना पड़ा और स्थानीय भाषा भी सीखनी पड़ी।
एक्शन फिल्म में सिर्फ हों महिलाएं
अनुष्का चाहती हैं कि किसी एक्शन फिल्म में सिर्फ महिला कलाकारों को लेना रोचक होगा। यदि बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियां ‘चार्लीज एंजल्स’ जैसी फिल्मों की तर्ज पर एक्शन करती नजर आएं तो यह बात रोमांचक होगी। अनुष्का ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि नायिकाओं को और एक्शन फिल्में आगे भी मिलेंगी। मुझे लगता है कि सिर्फ महिला कलाकारों के साथ ‘चार्लीज एंजल्स’ या ‘घोस्टबस्टर्स’जैसी फिल्में बनना मजेदार और रोचक होगा।’’
हॉलीवुड का सपना नहीं देखती
फिल्म ‘‘एनएच10’’ की अभिनेत्री का हॉलीवुड में काम करने का कोई सपना नहीं है और उनका कहना है कि जिंदगी में चीजें जिस तरह से सामने आती है, उसके अनुसार वह काम करेंगी। ‘‘मेरा हॉलीवुड फिल्में करने का’’ कोई सपना नहीं है। मैंने जीवन में कभी भी योजनाएं नहीं बनाई। चीजें जिस तरह से सामने आती हैं, उसके अनुसार मैं जीवन जीने या कोई काम करने में विश्वास करती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बॉलीवुड में भी अपना करियर बनाने की कभी योजना नहीं बनाई थी इसलिए हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की योजना बनाना तो बहुत दूर की बात है। जिस तरह से चीजें सामने आती है उसके अनुसार आपको काम करना होता है।’’
प्रियंका-दीपिका पर गर्व
अनुष्का शर्मा की हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की कोई योजना भले ही न हो, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपने समय की अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में काम करने पर गर्व है। ‘‘दिल धड़कने दो’’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ करने वाली 28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह प्रियंका की उपलब्धियों से बहुत खुश हैं।
अनुष्का ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा है कि दीपिका और प्रियंका हॉलीवुड में अच्छा काम कर रही हैं। प्रियंका ने बहुत कुछ हासिल किया है, वहां वह एक जाना-पहचाना नाम हैं। मुझे दोनों पर गर्व है।’’(भाषा)