Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रेड्रिक का रोल मेरे लिए ही लिखा गया था : तुलना बुटालिया

हमें फॉलो करें फ्रेड्रिक का रोल मेरे लिए ही लिखा गया था : तुलना बुटालिया
थ्रिलर फिल्म "फ्रेडरिक" से बॉलीवुड में प्रवेश कर रही नई अभिनेत्री तुलना बुटालिया से बातचीत। 
 
फिल्मों में आना कैसे हुआ और यह फिल्म मूवी आपको कैसे मिली? 
यह प्लानिंग के तहत नहीं हुआ। पहले भी मुझे दो तीन बार ऑफर आए, लेकिन मैंने इंकार कर दिया था। इस बार जब "फ्रेड्रिक "की पेशकश आई तो मैंने इस ऑफर को जाने नहीं दिया। मुझे ऐसा लगा जैसे यह रोल मेरे लिए ही लिखा गया था। निर्माता मनीष कलारिया और निर्देशक राजेश बुटालिया को मुझपर पूरा भरोसा था कि मैं अपनी  भूमिका के साथ इंसाफ कर पाऊँगी। मेरा ऑडिशन हुआ और स्क्रीन टेस्ट मैंने पास किया। हालांकि मुझे अभिनय क्षेत्र में गाइडेंस की ज़रूरत थी और निर्देशक ने मुझे इस मामले में बहुत गाइड किया। 
 




फिल्म के कलाकारों और निर्देशक के साथ कैसा अनुभव रहा? 
सभी ने मुझे उत्साहित किया। निर्देशक हमेशा मेरे साथ रहे। उन्होंने ट्रेनिंग दी और गाइड किया। अगर मैं कुछ कर नहीं पा रही थी तो उन्होंने धैर्य बरक़रार रखा। जब तक मैं उनके अनुरूप शॉट नहीं दे पा रही थीं तब भी उन्होंने मुझे लगातार अवसर दिए। मेरी अभिनय क्षमता को निखारने के लिए वर्कशॉप रखा। अविनाश ने मेरी बहुत मदद की। मेरा पूरा अनुभव अमेज़िंग था।  
 
एक्शन सीन करने के लिए आपने किस से ट्रेनिंग ली?
ईमानदारी से कहूं तो फिल्म के सेट पर मैंने सब कुछ सीखा और इसको लेकर बहुत नर्वस थी। मैं हमेशा से बड़ी एक्टिव परसन रही हूँ। पहले मैंने किक बॉक्सिंग सीखी इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था, लेकिन फिल्म में खतरनाक एक्शन सीन करना एक अलग ही बात होती है। मुझे एक्शन मास्टर विक्की ने ढेर सी चीज़ें सिखाईं। एक्शन वाले सीन करने में काफी समय लगता था। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान को लेकर भावुक फिल्म बनाएंगे कबीर