Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काजोल के फैंस के लिए खुशखबरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें काजोल
काजोल के फैंस को शिकायत है कि वे ज्यादा फिल्में नहीं करती हैं, लेकिन अब काजोल ने फैसला लिया है कि वे ज्यादा फिल्में करेंगी। हाल ही में रिलीज हुई 'दिलवाले' के जरिये काजोल पांच वर्ष सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं।

काजोल ने कहा “उम्मीद है कि अब मैं पर्दे पर अधिक दिखाई दूंगी। बेटे के जन्म की वजह से मैंने फिल्म ‘माई नेम इज खान’ करने के बाद लंबा ब्रेक ले लिया था। मेरा बेटा पांच साल का हो गया है इसलिए अब मैं काम कर सकती हूं। मैं 2016 के मध्य से काम शुरू कर दूंगी।”
बेटी के कहने पर की 'दिलवाले'
काजोल और अजय 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनके दो बच्चे हैं- न्यासा और युग। काजोल ने कहा “फिल्म ‘दिलवाले’ मैंने बेटी न्यासा के कहने पर की। उसने मुझसे कहा कि मैं दोबारा घर से बाहर निकलकर काम करूं। मुझे लगता है कि कामकाजी मां होने से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।' 
 
मां की बात का महत्व बाद में समझ आया
काजोल ने कहा “बचपन में अपनी मां को काम पर जाते देखकर मैं उनसे पूछती थी कि आप बाकी मांओं की तरह क्यूं नहीं हो जो घर में रहती हैं और खाना पकाती हैं। तब वह मुझसे कहती थीं, नहीं मुझे काम करना है, मुझे काम की जरूरत है। मैंने उस समय शायद अपनी मां के काम को लेकर असहज महसूस किया, लेकिन जब मैंने काम करना शुरू किया, उसके बाद मुझे इसका महत्व समझ में आया। मैंने काम किया, क्योंकि मैंने अपनी मां को उसी तरह काम करते हुए देखा था। महिलाओं के लिए भी काम करना जरूरी है, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो।”(वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi