Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लव के फंडे में बोल्ड योगा टीचर बनी हूं : रितिका गुलाटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लव के फंडे में बोल्ड योगा टीचर बनी हूं : रितिका गुलाटी
युवा वर्ग पर बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लव के फंडे' में रितिका गुलाटी की मुख्य भूमिका है। दिल्ली की रहनेवाली ग्लैमरस, बोल्ड और सेक्सी इंटरनेशनल बिकिनी मॉडल रीतिका गुलाटी ने इस फिल्म में अनु नामक बोल्ड योगा टीचर की भूमिका निभाई है। पेश है रितिका से बातचीत के मुख्य अंश : 
आप अपने बारे में बताएं। 
मैं दिल्ली की रहनेवाली हूँ। 2012 में मैंने मिस दिल्ली जीता था। उसके बाद मॉडलिंग की और किंग फिशर के लिए भी बिकिनी मॉडल बनी। फिल्मों की चाहत मुझे यहां खींच लाई। 
     
'लव के फंडे' में आपका क्या रोल है?
मैं इस फिल्म में अनु नामक बोल्ड योगा टीचर की भूमिका निभा रही हूँ, जो ओपन माइंडेड है। अनु कई बार प्यार में धोखा खा चुकी है। उसे जब भी किसी से प्यार होता है, वह शादीशुदा निकलता है। 
 
क्या इस फिल्म में भी आपका कोई बिकिनी सीन है?
हाँ। 'लव के फंडे' में भी कुछ मेरे बिकिनी सीन हैं, जो फिल्म की कहानी और रोल के अनुसार है। 
  
फिल्म शूट के दौरान कोई ऐसा वाकया है जो यादगार हो। 
हाँ। हुआ यूँ कि जब मुझे पता चला की 'लव के फंडे' की यूनिट शूटिंग के लिए कश्मीर जा रही है तो मैं बेहद उत्साहित हो गई। मुझे स्नोफॉल बहुत पसंद है। सांग शूट के दौरान लैंड स्लाइड हो गया तो हम लोग चार दिन तक बर्फ में फंसे रहे, लेकिन हम लोगों ने कश्मीर में बिताए समय को इंजॉय किया।                  
webdunia
बिकिनी सीन को लेकर आपके घरवालों की क्या प्रतिक्रिया होती है?
मुझे बिकिनी सीन देने में कोई भी झिझक नहीं होती है। यह मेरा काम है और रियल लाइफ में मैं ऐसी नहीं हूँ, सभी जानते है। जब शुरू किया था, तब घर के कुछ लोगों को अटपटा लगता था, लेकिन बाद में सबको ठीक लगने लगा। यह केवल नई लड़कियों के साथ होता है। आज फिल्म की बड़ी अभिनेत्रियां भी यह सब करती हैं, उन्हें कोई कुछ बोलता है क्या? 
 
भविष्य की क्या योजना है ?
बतौर अभिनेत्री अपनी एक पहचान बनाना है। जिसे लोग उसके अच्छे अभिनय के लिए याद रखे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुणाल खेमू पर भीड़ ने किया हमला