Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मल्लिका शेरावत के साथ रोमांस करना चाहता हूं : नसीरुद्दीन शाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें मल्लिका शेरावत
आम तौर पर फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अपनी हालिया फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के प्रमोशन के दौरान खुद यह बात निर्देशक केसी बोकाड़िया से कही है कि अगली बार उन्हें भी मल्लिका शेरावत के साथ रोमांस का मौका दें। 
ओम मुझसे जवान
नसीरुद्दीन शाह के इस अरमान को सुनकर जब उनसे पूछा गया कि अगर वाकई ऐसा है तो क्यों नहीं ओम पुरी के किरदार के लिए उन्होंने पहले ही केसी बोकाड़िया से बात की? इस सवाल के जवाब में खिलखिलाकर हंसते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘’अरे आप मेरी मज़ाक में कही बात को गंभीरता से ना लें। रही बात फिल्म में ओम पुरी के किरदार की, तो जो किरदार ओम ने निभाया है वह सिर्फ और सिर्फ वही निभा सकते थे क्योंकि वह मुझसे जवान जो हैं।’’ 
 
केजरीवाल से प्रेरित किरदार
‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में अपना किरदार बताते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘’डर्टी पॉलिटिक्स’ में मेरा किरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित है। आप यह भी कह सकते हैं कि मैं उनका आदर्श स्वरूप हूं जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और यह मानने को तैयार नहीं कि जो हो रहा है होने दो। वह सारी घटनाओं का चश्मदीद गवाह है। वह अंत तक लड़ता है और जीतता है।’’ 
 
पुराने दिनों की याद ताजा
नसीरुद्दीन शाह ने बताया कि एक लंबे अर्से बाद उन्हें इतने सारे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। उनके साथ काम करने का अपना अनुभव बयां करते हुए नसीरुद्दीनस शाह ने कहा, ‘’जब इतने सारे दिग्गज कलाकार एक साथ हों तो सिर्फ निर्देशक का ही नहीं हम सबका काम आसान हो जाता है। साथ काम करते वक़्त मुझे ऐसा लग रहा था कि एक ही स्कूल से निकले इन कलाकारों ने पुराने दिनों की यादें ताज़ा कर दी हैं।’’ 
 
निर्देशक के सी बोकाडिया के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ 6 मार्च को रिलीज़ होगी. इसके मुख्य कलाकार हैं ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, गोविंद नामदेव, अतुल कुलकर्णी, सुशांत सिंह तथा राजपाल यादव।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi