मुन्ना माइकल से निधि अग्रवाल बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं। दो वर्ष पहले वे बंगलुरु से मुंबई आई थीं। इसके बाद शुरू हुआ ऑडिशन्स का सिलसिला। कई ऑडिशन देने के बाद निधि को 'मुन्ना माइकल' फिल्म मिली। वे कहती हैं 'मेरा फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं था। मैं एक बिजनेस फैमिली से हूं। यहां आना बहुत मुश्किल था, लेकिन अभी भी यह सब कुछ आसान नहीं है। पहले मुझे लगा कि मुझे एक फिल्म मिल गई तो सब कुछ मिल गया, लेकिन यह बात सही नहीं है। आपको अपना काम सही तरीके से करना होता है। लोगों की अपेक्षाएं बहुत ज्यादा होती है। आपको हमेशा सुंदर दिखना होता है। आपके बारे में गॉसिप किया जाता है, लेकिन मैं इन सब का मजा ले रही हूं।' हालांकि निधि जानती हैं कि उन्हें बड़ा अवसर मिला है। शब्बीर खान जैसे निर्देशक ने हीरोपंती और बागी जैसी सफल फिल्में दी हैं। टाइगर श्रॉफ उभरते हुए सितारे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उम्दा कलाकार हैं। मुन्ना माइकल के रूप में उन्हें बड़ी फिल्म मिली है। (आगे की स्लाइड्स में निधि का हॉट अंदाज)
पोस्टर पर खुद को देखना अच्छा लगता है
निधि कहती हैं 'मैंने अभिनय के क्षेत्र में आने का फैसला वर्षों पूर्व लिया था। अब थोड़ी नवर्स हूं कि क्या मैंने अपना काम सही तरीके से किया है? क्या लोग मुझे पसंद करेंगे? मैं अपने आपको पोस्टर्स और ट्रेलर्स में देखती हूं तो बहुत अच्छा लगता है कि मुझे वो सब करने का अवसर मिला जो मैं करना चाहती थी।'
टाइगर और नवाजुद्दीन से सीखा
मुन्ना माइकल एक युवा लड़के मुन्ना की कहानी है जो बस्ती में रहता है और माइकल जैक्सन का प्रशंसक है। वह महिंदर फौजी से डांस सीखता है जो एक गैंगस्टर है, लेकिन नृत्य का शौकीन है। महिंदर का रोल नवाजुद्दीन ने निभाया है। निधि का कहना है कि टाइगर और नवाज के साथ काम करने में उन्हें बड़ा मजा आया और निधि ने इन दोनों कलाकारों का प्रभाव अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। वे कहती हैं 'मैं किसी भी दृश्य में उनसे प्रतिस्पर्धा नहीं करती थी। मेरा सारा ध्यान अपने काम पर रहता था। टाइगर ने मेरी खूब मदद की। नवाज़ सर को मैं देखती रहती थी कि वे अपने अभिनय और दृश्य को किस तरह करते हैं।'
निधि को शूटिंग का अपना पहला दिन अच्छे से याद है। 'जब मैं सेट पर पहले दिन पहुंची तो विशाल सेट देख कर दंग रह गई। मुझ पर डांस फिल्माया जाना था। मैं नृत्य में पारंगत हूं, लेकिन इतनी ज्यादा नर्वस थी कि डांस ही नहीं कर सकी। मैंने अपने आपको शांत किया, जो करना था उस पर फोकस किया। बाद में मुझे शूटिंग करने में मजा आने लगा।