Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटेल की पंजाबी की शादी केवल परेश रावल के लिए की: ऋषि कपूर

हमें फॉलो करें पटेल की पंजाबी की शादी केवल परेश रावल के लिए की: ऋषि कपूर
ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। पेश है इस फिल्म को लेकर ऋषि से सवाल-जवाब: 
 
फिल्म का मकसद क्या है?
देखिए, हमारी फिल्म मनोरंजन के लिए बनाई गई है। फिल्म में मैंने पंजाबी और मेरे दोस्त परेश ने गुजराती का किरदार निभाया है। हम सब एक साथ रहने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
कैसी है यह फिल्म?
अगर 'बॉबी' की कहानी को प्राण और प्रेमनाथ के नजरिये से बनाया जाता तो वो 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी होती। 
 
फिल्म को करने का कारण?
मैंने यह फिल्म सिर्फ परेश रावल के लिए की। जवानी में हमने बहुत सारी फिल्में की थी, लेकिन इस फिल्म को करने का एक अलग ही मजा था। 
 
क्या आप दोनों ने पहले भी ऐसे किरदार निभाए हैं? 
हम दोनों ने कई बार पंजाबी और गुजराती के रोल तो किए हैं, लेकिन इस बार क्या अलग किया है, उसके लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगी। 
 
अभी काम करते हुए कैसा लगता है?
खुद को खुशनसीब समझता हूँ कि हमारे लिए ऐसे-ऐसे किरदार लिखे जा रहे हैं। हमारी इस उम्र में तो पहले एक्टर्स रिटायर हो जाते थे, मैं तो अमिताभ बच्चन का धन्यवाद कहना चाहूंगा। उनकी वजह से बहुत ही अच्छे-अच्छे किरदार लिखे जाते हैं। 
 
हर फिल्म में अलग लगते हैं?
मेरी कोशिश रहती है कि मैं हर फिल्म में अलग लगूँ। 
 
अपनी कमजोरी और मजबूती क्या मानते हैं?
एक एक्टर को कभी भी कमजोरी या मजबूती के बारे में नहीं सोचना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमिर खान की नई उड़ान