Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरभ जैन से 9 अटपटे-चटपटे सवाल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरभ जैन से 9 अटपटे-चटपटे सवाल...
महाकाली- अंत ही आरंभ है में शिव का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन के साथ क्विक 9... 
 
1) जिस टीवी शो ने मुझे बहुत लोकप्रिय बना दिया... 
मेरा पहला शो 'रीमिक्स' बहुत लोकप्रिय था, लेकिन एक शो से मुझे पहचान मिली वो था 'परिचय'। वैसे इसमें मेरा कैमियो था और शो में मेरे कैरेक्टर आनंद की मौत हो गई थी,  लेकिन पूरे शो में लोगों को उम्मीद थी कि आनंद वापस आ जाएगा।
 
2) अगर मैं एक टीवी अभिनेता नहीं होता तो मैं शायद यह होता... 
मुझे नहीं पता कि अगर मैं एक्टिंग नहीं कर रहा होता तो क्या कर रहा होता, लेकिन एक चीज ज़रूर है कि वह कुछ क्रिएटिव होता। 
 
3) अगर मैं रोमांटिक 'डेट' पर जाना चाहूं तो मुझे उम्मीद होगी... 
रोमांस के अलावा कुछ भी नहीं। 
 
4) मुंबई में 'इटिंग आउट' के वक़्त मेरा पसंदीदा स्नैक... 
पाव भाजी। 
 
5) अगर मैं कभी भी अपना सेल फोन खो दूं...  
घबरा जाऊंगा क्योंकि मुझे पता है कि मेरे अनरीचेबल की खबर से मेरा परिवार घबरा जाएगा। 
 
6) मुंबई के बारे कुछ जिसे मैं बदलना चाहता हूं... 
ट्रैफिक और सड़कें।  
 
7) एक हॉट एक्ट्रेस जिसके साथ मैं आईलैंड पर फंस जाना चाहूंगा...   
सुष्मिता सेन। 
 
8) मेरी पसंदीदा घूमने की जगह भारत और विदेश में... 
मुझे नई जगह घूमना अच्छा लगता है, मैं दोबारा शायद ही कहीं जाता हूं। फिर भी मालदीव सबसे अच्छा है।
 
9) अगर मैं कभी भी बॉलीवुड फिल्म में शुरुआत करता हूं तो मैं इनके अपोज़िट काम करना चाहूंगा.. .  
अनुष्का शर्मा क्योंकि वे एक शानदार अभिनेत्री हैं।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस 11... हितेन की 'बाहरवाली' बनने की अर्शी खान की कोशिश