Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी : अजय देवगन

हमें फॉलो करें एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी : अजय देवगन
अजय देवगन की 'रेड' प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म को लेकर अजय खासे उत्साहित हैं। पेश है अजय से बातचीत के मुख्‍य अंश... 

फिल्म 'रेड' से कैसे जुड़ना हुआ?
मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गई थी और यह वास्तविक घटनाओ पर आधारित कहानी है। इस वजह से मैंने हाँ कहा।  
 
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं?
मेरा किरदार का नाम अमय पटनायक है, जो इनकम टैक्स ऑफिसर है। 80 के दशक में किस तरह से एक बहुत बड़ी रेड मारी गई थी, उसी के इर्द गिर्द यह फिल्म घूमती है।  
 
कभी आपके घर पर रेड पड़ी है? 
हाँ, एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी। मुझे लगता है वो 90 के दशक की बात थी, हालांकि मैं शहर में नहीं था। मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था। रेड लगभग दो दिनों तक चली थी, लेकिन ऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला। 
 
डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
वे बहुत ही सीधे इंसान हैं, लेकिन काम बहुत अच्छा करते हैं। उनका डायरेक्शन सेन्स बहुत बढ़िया है। 

webdunia

 
रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं?
हाँ, मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं। 
 
आपके घर पर क्रिटिक कौन है? 
मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटी क्रिटिक है। वह सब कुछ बोल देती है कि उसे कैसा लगा। 
 
इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है?
मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहीं रहा। हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी लॉयल थे जो आज भी हैं। आजकल के जो दर्शक हैं वह काफी सोच समझकर फिल्म को देखने का चयन करते हैं। यही कारण है कि अब वही फिल्में बनानी होंगी जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जा कर के देखना पसंद करें। 
 
सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी ?
दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने को मिलेगी बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदिरा गांधी पर वेब-सीरिज़ बनाएंगी विद्या बालन