Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खट्टी-मीठी प्रेम कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं : रणदीप हुड्डा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Randeep Hooda
पिछले वर्ष 2014 में रिलीज़ ‘किक’, ‘हाईवे’ तथा ‘रंग रसिया’ में दिलचस्प किरदार निभाने के बाद अब रणदीप हुड्डा अपने माथे पर लगे गंभीर अभिनेता का टैग उखाड़ फेंकना चाहते हैं। 
इस सिलसिले में स्वयं रणदीप कहते हैं, ‘’मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लियर रहा हूं कि मुझे किस तरह की और कौन सी फिल्में करनी हैं। यह ईश्वर की मुझ पर दया है कि मैंने जैसा सोचा उसी तरह की फिल्में भी मुझे मिली, लेकिन अब मैं कुछ अलग करना चाहता हूं।’’ 
 
गौरतलब है कि साल की शुरूआत में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हाईवे’ में रणदीप के क्रूर किंतु प्यारे किरदार महाबीर भाटी को काफी सराहा गया। इस किरदार की सफलता यह भी रही कि फिल्म में जिस लड़की का वह अपहरण कर उसे दूर ले जाता है उस लड़की को इस क्रूर हरियाण्वी जाट से प्यार हो जाता है। 
 
इस संदर्भ में रणदीप कहते हैं, ‘’हाईवे’ में मेरे किरदार को काफी सराहा गया। हालांकि उसमें मैंने एक क्रूर इंसान का किरदार निभाया था। यह किरदार ऐसा था जिससे सिर्फ हीरोइन को ही नहीं बल्कि सबको प्रेम हो गया। सो, अब मुझे लगता है यह सही समय है जब मैं एक खट्टी मीठी प्रेम कहानी की तरफ बढूं।’’ 
 
वैसे रणदीप की दिली इच्छा को जानकर सबके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि क्या खट्टी मीठी प्रेम कहानी के साथ वह इसके महत्वपूर्ण भाग कहे जानेवाले डांस और सांग का भी हिस्सा बनना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में हल्के से मुस्कुराते हुए रणदीप ने कहा, ‘मैं सही तरीके से एक छलांग लगाना चाहता हूं। अगर मेरे दर्शक चाहते हैं तो मैं यह सब ज़रूर करूंगा, लेकिन अपने निर्देशक के नज़रिये से। मैं चाहता हूं कि मैं अपने निर्देशकों की चुनौतियों तथा अपेक्षाओं पर खरा उतरूं। मुझे यह पसंद नहीं कि चीज़ें आसानी से हो जाएं। आपको सुनकर हैरानी हो, लेकिन जब मैं देखता हूं कि कोई भी चीज़ मेरे पास बिना प्रयास के चली आ रही है तो मैं बंधा हुआ महसूस करता हूं।’’ 
 
तो क्या यह माना जाए कि अब गंभीर किरदारों को पीछे हटना पड़ेगा? ‘’ऐसा नहीं है। मैं विचारशील किरदार भी निभाना चाहता हूं, लेकिन मैं समझता हूं उसके साथ मुझमें और भी बहुत कुछ है जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’’ रणदीप ने कहा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi