Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यह सफेद झूठ नहीं, सच है : शाहरुख खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें यह सफेद झूठ नहीं, सच है : शाहरुख खान
बॉलीवुड में लंबी और सफल पारी खेलने वाले शाहरुख खान का करियर यही इशारा करता है कि फिल्मों को वे बड़ी सावधानी से चुनते हैं  परंतु किंग खान कहते हैं कि उनकी फिल्म चुनने की एक ही जरूरत है और वह है फिल्मकार के साथ उनका जुड़ाव हो जाना। "मैं कहानियों से  नहीं जुडता, मैं सिर्फ लोगों से जुड़ता हूं। आशुतोष (गवारीकर) मेरा दोस्त है, उसने लगान बनाई। मैं उसका हिस्सा हो सकता था परंतु मैंने स्वदेश चुनी। मैंने फिल्म नहीं चुनी, मैंने उसे चुना क्योंकि वह स्वदेश बनाना चाहता था।" 
 
शाहरुख कहते हैं,"लोगों को लगता है कि मैं उसके साथ फिल्म इसलिए करता हूं क्योंकि वह सुपरहिट फिल्में बनाता है परंतु ऐसा नहीं है। मैं  कभी कहानी नहीं सुनता और लोगों को लगता है कि मेरा ऐसा कहना एक सफेद झूठ है, जबकि मैं सच बोल रहा हूं।" 

 
शाहरुख निर्देशक आनंद एल राय के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी निर्देशक राय उन्हें सुनाना चाहते थे परंतु शाहरुख  ने इसके लिए इंकार कर दिया। एसआरके को लगता है कि यह गैरजरूरी है क्योंकि राय के साथ वह पहले ही जुड़ चुके हैं और इसलिए उन्हें  कहानी सुनने की जरूरत नहीं। 
 
"मैंने आनंद की कहानी सुनने से मना कर दिया है। मैंने उसे सेट पर ही कहानी बताने का कह दिया है। मैं असलियत में लोगों से जुड़ता हूं और  ऐसा ही होना भी चाहिए। कभी यह सही होता है, कभी नहीं भी होता है। मैं तो यही मानता हूं कि एक फिल्म सिर्फ एक फिल्मकार का अधिकार  है और एक कलाकार को इसके रास्ते में नहीं आना चाहिए।" 
 
शाहरुख कहते हैं कि लोगों को लगता है कि उन्होंने अपने करियर में हर चीज़ पा ली है जबकि यह सच नहीं। "मैं अपने करियर को प्लान कर  चलने में भरोसा नहीं करता। मैं सिर्फ फिल्में करता हूं। मैंने सब कुछ न तो देख लिया है और न ही कर लिया है। एक कलाकार के लिए सबसे  खास बात यह है कि हर एक गुजरते दिन के साथ आपको एहसास होता है कि आप कितने छोटे हैं। खुद को जितना छोटा समझेंगे उतने ही अच्छे  कलाकार बनकर निकलेंगे।" 
 
शाहरुख की आने वाली फिल्में अलग  थीम पर हैं जिससे लोगों को लग रहा है कि वह करियर में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं, परंतु शाहरुख का कहना है कि यह जानबूझकर नहीं  हो रहा। "हर दिन आपका दिमाग एक खास तरह की फिल्म करना चाहता है। अगर कोई उस दिन आपको ऐसी फिल्म ऑफर कर दे, आप इसे  तुरंत ले लेते हैं।" 
 
शाहरुख कहते हैं कि अभी जब वह सफल कलाकार बन चुके हैं उनमें काम के प्रति वैसी ही ललक है जैसे करियर की शुरूआत के समय थी।  "25-साल के बाद, आपको पहले जैसा ही जोश और मेक-अप पहनने का उत्साह होना चाहिए। गॉड मुझे पर दयालु रहे हैं, बिजनेस और  पैसा और परिवार सभी अच्छे हैं। मेरे पास सबकुछ है। मेरे बच्चे पूछते हैं कि मैं अब भी क्यों ऐसा करता हूं? मैं कहता हूं कि काम से ही मुझे  मज़ा आता है।" 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वजह तुम हो देख सना को नहीं हो रहा है यकीन