Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाबीजी घर पर हैं से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शुभांगी अत्रे, बताया टीवी शो और फिल्म की शूटिंग में अंतर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाबीजी घर पर हैं से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शुभांगी अत्रे, बताया टीवी शो और फिल्म की शूटिंग में अंतर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (15:09 IST)
दर्शकों का पसंदीदा शो 'भाबीजी घर पर हैं', जिसे संजय और बिनैफर कोहली की एडिट II प्रोड्यूस कर रही है, अब फिल्म के रूप में भी आने वाला है। हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म में शो की ओरिजिनल कास्ट को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा। 
 
शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे फिल्म में भी अपना वही किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी और उन्होंने बताया कि इसको लेकर एक अलग तरह की नर्वसनेस भी है। शुभांगी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।
 
webdunia
उन्होंने कहा, मैं एक एक्टर और आर्टिस्ट हूं, और चाहे माध्यम टीवी हो, फिल्म हो, ओटीटी हो या थिएटर, मैं हमेशा पूरे डेडिकेशन और डिसिप्लिन के साथ अपना 100% देने में विश्वास करती हूं। भाभीजी घर पर हैं अब एक फिल्म के रूप में बन रहा है, तो काम काफ़ी हद तक टीवी की तरह ही है। लेकिन फिर भी एक अलग तरह की नर्वसनेस और एक्साइटमेंट है।
 
शुभांगी ने कहा, भले ही मैं सालों से अंगूरी का किरदार निभा रही हूं, लेकिन फिल्म के लिए परफॉर्म करना बिल्कुल अलग अनुभव है। फिर भी, मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं और हमेशा की तरह पूरी मेहनत कर रही हूं। मैं बहुत खुश हूं, लेकिन साथ ही थोड़ा नर्वस भी महसूस कर रही हूं। मैं बस अपने फैंस से ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहती हूं।
 
webdunia
शुभांगी ने माना कि फिल्म की शूटिंग करना टीवी शो की शूटिंग से पूरी तरह अलग है। उन्होंने कहा, सबसे पहले, हमारे साथ कुछ नए अभिनेता फिल्म में जुड़ रहे हैं, तो उनके साथ केमिस्ट्री बनाना एक नया अनुभव है। दूसरा, टीवी पर हम अक्सर परफॉर्म करते समय इम्प्रोवाइज कर लेते हैं, लेकिन फिल्म में हमें बहुत प्रीसाइज होना पड़ता है। क्योंकि फिल्म का रनटाइम 2 से 2.5 घंटे का होता है, तो हम अनावश्यक डायलॉग्स नहीं जोड़ सकते जैसे कि हम डेली शूट्स में कभी-कभी कर लेते हैं।
 
webdunia
उन्होंने कहा, फिल्म में सब कुछ अधिक स्ट्रक्चर्ड और भव्य होता है, तो अनुभव काफी अलग होता है। लेकिन मैं इस प्रक्रिया को बहुत एंजॉय कर रही हूं और इसके लिए उत्साहित हूं। शुभांगी को फिल्म में एक्शन सीक्वेंस भी करते हुए देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और कहा, यह मेरे लिए कुछ नया है, और मैं वाकई में उम्मीद कर रही हूं कि स्क्रीन पर यह कैसा दिखता है।
 
उन्होंने अपने को-स्टार्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि सभी लोग अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और कहा, यहां तक कि नए अभिनेता भी पूरी ईमानदारी और डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं। आप सबमें वह पैशन देख सकते हैं कि सभी इस फिल्म को एक बड़ी सफलता बनाना चाहते हैं। एक्टर के रूप में, हम सभी के अंदर अच्छा परफॉर्म करने की भूख होती है, और वह एनर्जी सेट पर साफ़ नज़र आती है।
 
यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता के लिए भी एक सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने कहा, मेरे पिताजी इस समय कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत खुश हैं। मेरे माता-पिता दोनों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है, और आज जब मैंने अपने पिताजी से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार जब फिल्म रिलीज़ हो जाएगी, तो हम सब थिएटर में साथ में देखने जाएंगे। इस बात को सोचकर ही मैं इमोशनल हो जाती हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

International Happiness Day : राजकुमार हिरानी की फिल्मों के इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने सिखाया खुश रहना