Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल में से कौन है ज्यादा रोमांटिक, बैड न्यूज एक्टर ने खोला राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vicky Kaushal Interview

रूना आशीष

, गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (10:50 IST)
Vicky Kaushal Interview: 'बैड न्यूज' में मैं अखिल भल्ला यह रोल निभा रहा हूं। यह बड़ा ही रोमांटिक किस्म का व्यक्ति है लेकिन कभी भी आप मनमर्जियां के विक्की संधू से कंफ्यूज ना हो जाए। मनमर्जियां का विक्की किसी भी तरीके के बंधन में बंधा नहीं चाहता था जबकि अखिल एक ऐसा व्यक्ति है जो अपनी पहली मुलाकात में ही सीधे शादी के मंडप तक बात लेकर चला जाता है। ये जरूरत से ज्यादा कमिटमेंट चाहता है। अपनी जिंदगी में, लेकिन रोल बहुत मजेदार है।
 
यह कहना विक्की कौशल का जो बैड न्यूज फिल्म के साथ एक बार फिर से लोगों के सामने आ रहे हैं। विक्की अपने अभिनय का लोहा हर बार मनवाते आए हैं। और इस बार भी उन्हें पूरी आशा है कि लोग उनकी इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे और उनके काम को सराहेंगे। फिल्म के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान विक्की ने कई सारी बातों का राज खोला और यहां तक बताया कि जो कैटरीना और विकी के माता-पिता बनने की खबर है, वह निराधार है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। वह तो खुद कहते हैं कि जिस दिन होगा सबसे पहले वह खुश होकर पूरी दुनिया को बता देने वाले हैं। 
 
विक्की कहते हैं, माता पिता किस तरीके से बनने वाले हैं, यह तो अभी से बताना जरा मेरे लिए मुश्किल है कि हम किस तरीके से पेंटिंग को देखने वाले हैं। लेकिन एक बात तय है यह जिस दिन भी होगा उस दिन मैं सारा काम धाम छोड़कर अपने घर पर बैठ जाने वाला हूं। दुनिया भर को बोलूंगा, तुम सब लोग काम करो। मैं तो बच्चे के साथ बहुत खुश हूं। मुझे इस दुनिया में और कुछ भी नहीं चाहिए है। लेकिन फिर भी ऐसा लगता है कि जब यह चीज होगी तब मैं अपना एक अलग रूप देख सकूंगा।
 
webdunia
फिल्म के बाकी के कास्ट और निर्माता-निर्देशक के साथ कैसा रहा आपका अनुभव? 
आनंद जो निर्देशक हैं उनको तो मैं लव पर स्क्वेयर फीट इस फिल्म से ही जानता हूं हम साथ काम कर चुके हैं। उनसे हमेशा से ही मेरा समीकरण अलग रहा है। जहां तक अमृत की बात है तो वह तो मेरे घर के सदस्य जैसे हैं। वह ऐसे निर्माता है जो रात को मेरे घर में 3 बजे भी आएंगे तो हमारे महफिल जम जाएगी। जहां तक बात रही एमी की तो उनके जैसा सेंस ऑफ ह्यूमर देखना जरा कम ही मिलता है। किसी चीज का टेंशन नहीं लेते हैं। 
 
किसी चीज को बहुत संजीदा और दिल से नहीं लगाते हैं और बिंदास खुल कर जीते हैं तो उनके साथ तो मैं हंसते हंसते ही बातें करता था क्योंकि उनकी बातें इतनी कॉमेडी हुआ करती थी। रही बात तृप्ति की जिसे हम इन दिनों थोड़ा सा मिस कर रहे हैं क्योंकि कुछ समय वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश में रहेंगी और फिर जल्दी हमें ज्वाइन करने वाली है, तो इंटरव्यू है और इस समय में हम मिस कर रहे हैं। वो बहुत ही सिंपल सादगी से भरी लड़की है। गढ़वाल से है तो घर वाले भी उतने ही सीधे हैं। वो टैलेंटेड बहुत है।
 
विक्की बहुत अलग-अलग किस्म की फिल्में कर रहे हो, कोई बकेट लिस्ट बना कर रखी है क्या?
मेरी बकेट में वह सारी फिल्में है जिनको देखकर मैं बड़ा हुआ हूं जिनको देखकर मैंने बहुत मजे लिए हैं और बहुत खुश हुआ। अब मेरे अंदर इतने सारे कीड़े हैं जब समय आता है तभी बाहर आते हैं। अभी हाल ही में तौबा तौबा गाना जब मैंने किया था तब वह डांस देखकर लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। लेकिन मेरे दोस्त कहते हैं कि ले भाई तेरा कीड़ा जो अंदर छुपा हुआ था, वह बाहर निकल कर आ ही गया। मुझे डांस करना बहुत अच्छा लगता है। और तौबा तौबा के साथ में अच्छा डांस कर सका इसलिए खुश हूं। 
कभी कैटरीना से फिल्म की बात करते हैं?
मैं अपने सारे डांस वीडियो उनको दिखाता हूं और फिर उनसे टिप्पणी लेता हूं। मेरे जब भी जितने भी डांस हो देखती हैं हमेशा कहती विक्की फैल मत जाया करो। सोचने वाली बात यह है कि मैं जब खुलकर डांस करता हूं तो वह इसी बात को बड़ा पसंद करती है। वह कहती है कि तुम्हारे डांस को देखने में बड़ा अच्छा लगता है। तुम बिल्कुल दिल खोल कर डांस करते हो। मैं तो ऐसा हूं कि अपनी खुशी के लिए अकेला भी खड़ा होकर नाच लेता हूं। 
 
लेकिन कैटरीना कहती हैं कि यह सब फैल कर नाचना देखने में अच्छा लगता है। लेकिन कैमरा के सामने यह सब नहीं चलेगा। तुम्हें समझना होगा कि कहां रुकना है कहां पर एक्सप्रेशन ज्यादा देने हैं। यह सब मुझे मदद करता है। इतना सोचता हूं कि जब वह बोलना शुरू होती है तो मैं बैठ जाता हूं। प्लीज एक ही मेरी मास्टर क्लास शुरु हो गई है। तौबा तौबा मेरी जिंदगी का पहला ऐसा गीत है जिसमें मुझे कटरीना ने कहा कि तुमने अच्छा किया है। 
 
आप में और कैटरीना में पजेसिव कौन ज्यादा है और कौन रोमांटिक ज्यादा है?
हम दोनों बड़े रोमांटिक हैं। हम दोनों बड़े पजेसिव हैं। लेकिन मुझमें और उन में जो अंतर है वह यह है कि मैं बहुत ज्यादा प्रैक्टिकली सोचता हूं, जबकि कैटरीना इमोशनल बहुत ज्यादा है, लेकिन फिर भी वह अपने दिमाग से काम लेती है और बहुत सोच समझकर बातें करती हैं। हम दोनों का साथ में आना बहुत अच्छा रहा। क्योंकि एक अच्छी जोड़ी बन जाती है। जो मुझे नहीं आता वह उन्हें आता है जो उन्हें नहीं आता वह शायद कमी मैं पूरी कर लेता हूं। 
 
ऐसा मुझे लगता है उनके जिंदगी में आने के बाद में कई सारी चीजों को बहुत इमोशनल होकर देखने लगा। और वह भी शायद चीजों को बहुत प्रैक्टिकली सोच रही है। अब लेकिन हमारे साथ कैसा होता है कोई 9 से 5 तक वाली नौकरी तो है नहीं? सोमवार से रविवार तक बिना छुट्टी के हम काम करते रहते हैं। कई बार होता है कि लगातार हम काम किए जा रहे हैं। एक महीने में फुर्सत ही नहीं है कि बैठ कर बात भी कर ले। तो वहीं एक महीना ऐसा भी होगा जब हम बाहर नहीं जाएंगे। हम लोग ने तय किया है कि जब भी होगा जितने भी समय हम साथ में होंगे, पूरा समय सिर्फ एक दूसरे के लिए रखेंगे।  
अब कई इंटेंस रोल कर चुके हैं, चाहे वह ऊरी हो, चाहे शहीद हो या फिर सैम बहादुर हो ऐसे में कॉमेडी फिल्म करना कैसे तय करते हैं?
मैं बिल्कुल सोच करके नहीं चलता हूं कि अब दो इंटेंस फिल्म कर ली है तो एक कॉमेडी फिल्म कर लेता हूं। हो सकता है स्क्रिप्ट अच्छे लगे तो लगातार मैं इंटेंस फिल्म करना चाहूंगा। मैं तो ऐसी फिल्म चुन लूंगा मुझे अच्छा लगता है और कॉमेडी फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी और मुझे लगा कि इसमें काम करना चाहिए तो मैं कॉमेडी फिल्म भी कर लूंगा। कोई तय नहीं कर के चलता हूं। लेकिन हां कॉमेडी फिल्म जब करते हैं तो आपके ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। 
 
अब शहीद उधम सिंह जैसी फिल्म हो या फिर ऊरी जैसी फिल्म हो या फिर सैम बहादुर जैसी फिल्मों इतने बड़े-बड़े नाम और इतने बड़े-बड़े घटनाएं हमारे कंधों पर होती हैं जिससे हम लोगों को दिखाते हैं, तब जिम्मेदारी बन जाती है। इस फिल्म को सही तरीके से सही चरित्र चित्रण के साथ लोगों के सामने लेकर आए जबकि कॉमेडी फिल्म में आपके ऊपर किसी भी तरीके का दबाव नहीं होता है। कॉमेडी करना इतना आसान नहीं होता है लेकिन फिर भी यही कहूंगा की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। ये कॉमेडी फिल्में आपको एक अच्छा खासा ब्रेक देख कर चली जाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूमि पेडनेकर नहीं करना चाहतीं किसी एक्टर को डेट, बताई थी यह वजह