Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1921 करते समय मैं डर गई थी : ज़रीन खान

हमें फॉलो करें 1921 करते समय मैं डर गई थी : ज़रीन खान
ज़रीन खान आने वाली फिल्म '1921' में नजर आएंगी। यह एक हॉरर फिल्म है। ज़रीन के अनुसार उन्हें भूतों से डर लगता है। अपने डर पर काबू पाने के लिए ही उन्होंने यह हॉरर फिल्म की। पेश है ज़रीन से बातचीत :  
 
फिल्म '1921' के बारे में बताएं।
फिल्म '1921' करने का अलग ही मजा था। विक्रम भट्ट के साथ काम करने में अच्छा अनुभव हुआ। बहुत ज्यादा ठंड और बेहतरीन टीम के साथ फिल्म की शूटिंग हुई। विक्रम सर के साथ काम करने में बहुत मजा आया और कई बातें सीखने को मिलीं।
 
आपको डर लगता है?
मुझे भूतों से बहुत डर लगता है। अक्सर कभी मुझे कहीं जाने में डर लगता है तो हम मुसलमानों को एक मंत्र बताया गया है। मैं उस मंत्र को मन में बोल लेती हूं। फिल्म के सेट्स पर भी कई डरावनी घटनाएं घटीं। हमने कई सारे हॉन्टेड जगहों पर शूटिंग की।
 
डर लगता है तो फिर फिल्म क्यों की?
चैलेंज था और मुझे चैलेंज बहुत पसंद है। विक्रम सर के साथ काम भी करना था। कई हॉन्टेड जगहों पर हमने काम किया। मैं भूतों वाली फिल्में देखती हूं तो मुझे कई रातों तक नींद नहीं आती और उसी डर को दूर करना था।
 
सेट पर आप डरीं?
मुझे एक बार डर लगा। जिन्हें भूत बनाया गया था, उन्हें देख भी मुझे डर लगता था। ऊपर वाला न करे कि असल जिदंगी में कभी भूत से पाला पड़े। 
 
कंट्रोवर्सी आपका पीछा नहीं छोड़ती?
पिछली फिल्म 'अक्सर 2' के दौरान बहुत सारी गलत बातें मैकर्स की तरफ से मेरे बारे में फैलाई गईं, जबकि मैं नेक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हूं। हमेशा समय पर रहती हूं और चाहे तबीयत कितनी भी खराब हो, काम जरूर करती हूं। जो भी कहा गया, वो गलत था। वैसे उस बात का जिक्र मैंने सलमान खान से भी नहीं किया।
 
बायोपिक करना चाहेंगी?
मेरी पसंदीदा रानी लक्ष्मीबाई हैं, लेकिन उनकी बायोपिक पहले से ही बन रही है। मैं पूजा भट्ट की बायोपिक में उनका रोल निभाना चाहूंगी। 
 
खाली टाइम में क्या सीखती हैं?
मैं खाली टाइम में पियानो सीख रही हूं। प्रोफेशनल तरीके से पियानो बजाना जल्द ही सीख जाऊंगी। मेरी रेगुलर क्लासेस चल रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐश्वर्या या परिणीति : कौन बनेगी सरोगेट मदर?