Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन फिल्म करना चाहती हूँ : तनुश्री दत्ता

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन फिल्म करना चाहती हूँ : तनुश्री दत्ता
IFM
तनुश्री दत्ता की ‘ढोल’ हाल ही में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में उन्हें प्रियदर्शन जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला है। तनुश्री को फिल्में तो बड़े बैनर की मिल रही हैं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पा रही हैं। उन्हें आशा है कि एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। पेश है तनुश्री से बातचीत :

प्रियदर्शन एक निर्देशक के रूप में कैसे लगे?
प्रियदर्शन के साथ काम करना एक यादगार अनुभव है। बतौर कलाकार आप काफी कुछ उनसे सीख सकते हैं। वे आपको स्पष्ट कर देते हैं कि वे आपसे किस तरह का अभिनय चाहते हैं, इससे कलाकार का काम आसान हो जाता है। वे अभिनय करके भी बताते हैं।

आपका ड्रीम रोल क्या है?
मैं एक्शन फिल्म करना चाहती हूँ। उस फिल्म में वैसा एक्शन हो, जैसा हम हॉलीवुड की फिल्मों में देखते हैं।

आप फिल्म साइन करते समय अपनी भूमिका देखती हैं या बैनर?
दोनों पर गौर करना पड़ता है। कई बार भूमिका अच्छी होती है, लेकिन फिल्म से जुड़े नाम बड़े नहीं होते हैं। कई बार बड़े बैनर की फिल्म में भूमिका छोटी होती है। इसके अलावा भी कई चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है।

यदि यशराज प्रोडक्शन आपको फिल्म ऑफर करें और आपको अपनी भूमिका या पटकथा पसंद नहीं हो तो आप क्या करेंगी?
मैं यशराज प्रोडक्शन की फिल्मों की जबरदस्त प्रशंसक हूँ। ऐसा हो ही नहीं सकता कि उनकी फिल्म की पटकथा या मेरी भूमिका मुझे पसंद नहीं आए। ऐसा होता भी है तो भी मैं फिल्म में काम करना पसंद करूँगी।

आपने हर तरह की भूमिकाएँ निभाई हैं। किस तरह के रोल निभाने में आप आरामदायक महसूस करती हैं?
मुझे हर तरह की भूमिका निभाने में आनंद आया है। मैं किसी खास इमेज में नहीं बँधना चाहती हूँ। एक जैसी भूमिका करूँगी तो जल्दी ही बोर हो जाऊँगी।

webdunia
IFM
आपकी फिल्म ‘स्पीड’ कब प्रदर्शित होगी?
मुझे खुद नहीं पता है। सभी कलाकारों ने इसकी शूटिंग बहुत पहले खत्म कर दी है। मुझे इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं। मैं भी इसके प्रदर्शित होने का इंतजार कर रही हूँ।

आप कौन-सी फिल्में कर रही हैं?
मुक्ता आर्ट्‍स से मेरी तीन फिल्मों की डील है। मैं एक एक्शन फिल्म करने जा रही हूँ, जिसे हादी अबरार नामक नए निर्देशक बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ फिल्मों की बात चल रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi