फिल्म निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शक के बेटे शिव दर्शन ‘कर ले प्यार कर ले’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2014 को रिलीज हो रही है और शिव का कहना है कि पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखे जाने योग्य है। पेश है शिव से बातचीत के मुख्य अंश :
बचपन से ही आपको फिल्मी माहौल मिला है। क्या आप ने कम उम्र में ही अभिनेता बनने का फैसला ले लिया था?आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिनय में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी। अभिनेता बनने का मैंने कैसे सोचा इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है। मेरे पिता ‘तलाश’ नामक फिल्म अक्षय कुमार और करीना कपूर को लेकर बना रहे थे। बीमारी के कारण अक्षय एक दिन सेट पर नहीं आए। मेरे पिता ने मुझे तुरंत सेट पर बुलाया। मेरे लंबे बाल कटवा दिए। कास्ट्यूम पहना दी और एक लांग शॉट मुझ पर फिल्मा दिया। चंद सेकंड का यह शॉट था, लेकिन इसे करने में मुझे इतना मजा आया कि मैंने सोच लिया कि अब मुझे हीरो बनना है। क्या आपने कोई प्रशिक्षण लिया? जी हां। जब मैंने हीरो बनने की सोची तो मैं फिट नहीं था। पहले मैंने अपने शरीर पर काम किया। मैंने जिमनास्टिक किया ताकि शरीर लचीला बने। किशोर नमित कपूर और अनुपम खेर से अभिनय सीखा। इसके बावजूद मुझे लगा कि अभी मैं तैयार नहीं हूं। मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में दाखिला लिया। वहां पर ब्रॉडवे डांसिंग एकेडेमी में डांस सीखा। इसके बाद मुझमें आत्मविश्वास आ गया कि मैं किसी भी तरह फिल्म में अभिनय कर सकता हूं। आपके पिता निर्देशक हैं, इसके बावजूद उन्होंने आपकी पहली फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं किया? इसका जवाब तो वही बेहतर दे सकते हैं। वैसे एक बात बता दूं कि फिल्म के निर्देशक राजेश पांडे भी हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं। पिछले 15 वर्षों से वे हमारी कंपनी से जुड़े हुए हैं। उनके साथ मेरा काफी कम्फर्ट जोन है।