Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर ले प्यार कर ले मस्ती से भरी फिल्म : शिव दर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर ले प्यार कर ले

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शक के बेटे शिव दर्शन ‘कर ले प्यार कर ले’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2014 को रिलीज हो रही है और शिव का कहना है कि पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखे जाने योग्य है। पेश है शिव से बातचीत के मुख्य अंश :


बचपन से ही आपको फिल्मी माहौल मिला है। क्या आप ने कम उम्र में ही अभिनेता बनने का फैसला ले लिया था?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अभिनय में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी। अभिनेता बनने का मैंने कैसे सोचा इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है। मेरे पिता ‘तलाश’ नामक फिल्म अक्षय कुमार और करीना कपूर को लेकर बना रहे थे। बीमारी के कारण अक्षय एक दिन सेट पर नहीं आए। मेरे पिता ने मुझे तुरंत सेट पर बुलाया। मेरे लंबे बाल कटवा दिए। कास्ट्यूम पहना दी और एक लांग शॉट मुझ पर फिल्मा दिया। चंद सेकंड का यह शॉट था, लेकिन इसे करने में मुझे इतना मजा आया कि मैंने सोच लिया कि अब मुझे हीरो बनना है।

क्या आपने कोई प्रशिक्षण लिया?
जी हां। जब मैंने हीरो बनने की सोची तो मैं फिट नहीं था। पहले मैंने अपने शरीर पर काम किया। मैंने जिमनास्टिक किया ताकि शरीर लचीला बने। किशोर नमित कपूर और अनुपम खेर से अभिनय सीखा। इसके बावजूद मुझे लगा कि अभी मैं तैयार नहीं हूं। मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में दाखिला लिया। वहां पर ब्रॉडवे डांसिंग एकेडेमी में डांस सीखा। इसके बाद मुझमें आत्मविश्वास आ गया कि मैं किसी भी तरह फिल्म में अभिनय कर सकता हूं।

आपके पिता निर्देशक हैं, इसके बावजूद उन्होंने आपकी पहली फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं किया?
इसका जवाब तो वही बेहतर दे सकते हैं। वैसे एक बात बता दूं कि फिल्म के निर्देशक राजेश पांडे भी हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं। पिछले 15 वर्षों से वे हमारी कंपनी से जुड़े हुए हैं। उनके साथ मेरा काफी कम्फर्ट जोन है।

PR


कर ले प्यार कर ले की क्या खासियत है?
यह एक जोश, उमंग और मौज-मस्ती से भरी फिल्म है। मैंने कबीर नामक किरदार निभाया है जो खतरों का खिलाड़ी है। इस फिल्म के बारे में ज्यादा तो नहीं बताऊंगा, लेकिन यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरा परिवार देख सकता है।

इस समय कमर्शियल फिल्में भी धूम मचा रही है तो दूसरी ओर ऑफ बीट फिल्में भी पसंद की जा रही है। आप का रुझान किस तरह की फिल्मों की ओर है?
मेरा मानना है कि कंटेंट और स्क्रिप्ट ही किंग है। मैं हर उस स्क्रिप्ट के लिए तैयार हूं जो अच्छी हैं। मैं रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की तरह काम करना चाहता हूं जिन्हें स्क्रिप्ट और कॉमर्स की अच्‍छी समझ है।

फिल्म की हीरोइन हरलीन के बारे में क्या कहेंगे?
हरलीन के साथ रिहर्सल करने के लिए समय नहीं मिला क्योंकि बिना हीरोइन के ही हमने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन जल्दी ही हमारे बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई। वे बेहद अनुशासित और कठोर परिश्रम करने वाली लड़की हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

webdunia
PR


अभिनय में सबसे मुश्किल क्या लगा?
अभिनय करना आसान नहीं है। एक्टिंग करना काफी मेहनत का काम है, लेकिन आपकी मेहनत तब सफल हो जाती है जब आपके अच्छे शॉट पर पूरी यूनिट ताली बजाती है। शूटिंग के दौरान मैं धैर्यवान हो गया। दो शॉट के बीच लंबा अंतराल होता है और आपको धैर्य रखने की जरूरत होती है।

कर ले प्यार कर ले की शूटिंग के दौरान का कोई यादगार प्रसंग?
एक बार एक्शन सीन शूट किया जाना था, परंतु इस सीन के लिए जरूरी केबल्स सेट पर नहीं पहुंचे। मुझे जम्प करना था और बिना केबल के ही मैंने यह सीन किया। मेरे पैर में चोट आई। अगले दिन मुझे गाने की शूटिंग करना थी और मैंने दर्द निवारक दवाई खाकर शूटिंग की।

आपके परिवार पिता सुनील दर्शन और अंकल धर्मेश दर्शन ने कोई टिप्स दिए?
दोनों ने अभिनय, फिल्म मेकिंग और दुनिया के बारे में बताया। मेरे पिता हमेशा सेट पर मौजूद रहते थे और कुछ ठीक नहीं कर रहा होता तो वे तुरंत बताते थे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi