Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कैश' एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म है : अनुभव सिन्हा

हमें फॉलो करें 'कैश' एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म है : अनुभव सिन्हा
PRPR
‘दस’ जैसी सफल फिल्म के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ‘तथास्तु’ नामक फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं। 3 अगस्त को उनकी ‘कैश’ प्रदर्शित होने जा रही है। इसउन्होंने ‘दस’ की तर्ज पर एक्शन और स्टाइलिश बनाया है। पेश है अनुभव से बातचीत :

‘कैश’ के ट्रेलर्स की बेहद प्रशंसा हो रही है।
धन्यवाद। मुझे लगता है कि ‘कैश’ जैसी फिल्में ही मेरे स्वभाव से मेल खाती हैं।

फिल्म का प्लॉट क्या है?
यह एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म है। इसमें पैसे और ‍जिंदगी के बारे में बताया गया है। फिल्म में चार पुरुष और तीन महिला किरदार हैं। ये सभी हीरों के पीछे भागने वाले चोर हैं। फिल्म में खूब उतार-चढ़ाव हैं।

क्या आप यह फिल्म बनाकर संतुष्ट हैं?
इसका जवाब देना कठिन है। आप कभी संतुष्ट नहीं हो सकते। हमेशा लगता है कि और बेहतर कर सकते थे। मुझे भी यही लगता है।

webdunia
PRPR
फिल्म में खूब कारें दिखाई गई हैं। क्या आपको कार से विशेष लगाव है?
मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आया हूँ। हमारे पास कार नहीं थी, इसलिए कार के प्रति लगाव होना स्वाभाविक है।

आपने इस फिल्म में क्या जानबूझकर एक्शन करने वाले नायकों को चुना है?
फिल्म की कहानी में एक्शन का महत्वपूर्ण स्थान है। मुझे ऐसे नायक-नायिकाएँ चाहिए थे जो एक्शन भूमिका को अच्छी तरह से अभिनीत कर सकें। उनके स्टंट विश्वसनीय लगे। फिल्म में मौजूद तीन नायकों को एक्शन हीरो कहा जाता है। एक ने पहले कभी एक्शन नहीं किया है, लेकिन लोगों को उसका काम भी पसंद आएगा।

क्या सभी ने अपने स्टंट सीन खुद किए हैं?
हाँ, उन्होंने कठिन से कठिन स्टंट भी खुद किए हैं।

फिल्म के संगीत के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
विशाल शेखर ने फिल्म के कथानुरूप ही संगीत दिया है। सभी गानों का चयन मैंने ही किया है और फिल्म का संगीत लोकप्रिय हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi