अल्लाह के बंदे हंस दे....गीत से रातों रात करोड़ों दिलों राज करने वाले ख्यात गायक कैलाश खेर भले ही शोहरत की तमाम बुलंदिया छू रहे हो, बावजूद इन सब से इतर आज भी उनमें वही ठाठ कबीराना मिजाज है। कबीर जैसा फक्खड़पन के साथ ही उनमें बेलाग लपेट अक्खड़ व निडरता के साथ अपनी बात कहना पसंद है। वेबदुनिया से की गई अंतरंग चर्चा के कुछ अंश प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अनछूए पहलुओं को अपने करोड़ों फैन्स के साथ शेयर किए हैं।
PR |