Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चल पड़ी एवलिन की गाड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें एवलिन शर्मा

एवलिन शर्मा 'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी सफल फिल्मों के कारण चर्चाओं मे आ गई हैं। बड़े कलाकारों की उपस्थिति के बावजूद वे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।

PR


आप आधी जर्मन और आधी भारतीय हैं। बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के पैर जमाना कितना मुश्किल रहा है?
ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री में आसानी से प्रवेश पाया जा सकता है, लेकिन यह सच नहीं है। यहां कठिन परिश्रम और समर्पण से ही सफलता पाकर लंबी इनिंग खेली जा सकती है, चाहे गॉडफादर हो या न हो।

आपने 'यारियां' में बिकनी सीन किए हैं। बिकनी में कितना आरामदायक महसूस करती हैं?
मैं समुंदर किनारे या स्विमिंग पुल में बिकनी पहनना पसंद करती हूं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

webdunia
PR

संघर्ष के दिनों में क्या आपको अपने उच्चारण के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा था?
जी हां, नई भाषा सीखना आसान नहीं होता है, लेकिन काम के लिए हिंदी सीखना जरूरी है, सो मैंने सीखी। शुरुआत में मुझे एनआरआई टाइप के रोल मिले, जिनमें मेरे उच्चारण खप गए, लेकिन पूरी तरह से भारतीय लड़की का किरदार निभाने के लिए मुझे सही तरीके से उच्चारण करना होगा।

भारत के बारे में आपको सबसे अच्छी बात कौन-सी लगती है?
यहां का खाना, जिसे खाकर कभी मन नहीं भरता। आलू परांठा मेरा पसंदीदा है।

webdunia
PR

शाहरुख, सलमान और आमिर में से आपका पसंदीदा खान कौन है?
फिलहाल मुझे 'धूम 3' में आमिर खान बहुत पसंद आए। उनका काम अद्‍भुत है।

रील लाइफ और रियल लाइफ में ए‍वलिन शर्मा में क्या फर्क है?
जो रोल मैं निभाती हूं उसमें मेरी शख्सियत का थोड़ा-सा हिस्सा डालती हूं, लेकिन परदे पर जो व्यवहार और मैनेरिज्म मेरे किरदार का दिखता है, वैसी मैं बिलकुल भी नहीं हूं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi