एवलिन शर्मा 'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी सफल फिल्मों के कारण चर्चाओं मे आ गई हैं। बड़े कलाकारों की उपस्थिति के बावजूद वे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।
PR
आप आधी जर्मन और आधी भारतीय हैं। बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के पैर जमाना कितना मुश्किल रहा है? ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री में आसानी से प्रवेश पाया जा सकता है, लेकिन यह सच नहीं है। यहां कठिन परिश्रम और समर्पण से ही सफलता पाकर लंबी इनिंग खेली जा सकती है, चाहे गॉडफादर हो या न हो।
आपने 'यारियां' में बिकनी सीन किए हैं। बिकनी में कितना आरामदायक महसूस करती हैं? मैं समुंदर किनारे या स्विमिंग पुल में बिकनी पहनना पसंद करती हूं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
PR
संघर्ष के दिनों में क्या आपको अपने उच्चारण के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा था? जी हां, नई भाषा सीखना आसान नहीं होता है, लेकिन काम के लिए हिंदी सीखना जरूरी है, सो मैंने सीखी। शुरुआत में मुझे एनआरआई टाइप के रोल मिले, जिनमें मेरे उच्चारण खप गए, लेकिन पूरी तरह से भारतीय लड़की का किरदार निभाने के लिए मुझे सही तरीके से उच्चारण करना होगा।
भारत के बारे में आपको सबसे अच्छी बात कौन-सी लगती है? यहां का खाना, जिसे खाकर कभी मन नहीं भरता। आलू परांठा मेरा पसंदीदा है।
PR
शाहरुख, सलमान और आमिर में से आपका पसंदीदा खान कौन है? फिलहाल मुझे 'धूम 3' में आमिर खान बहुत पसंद आए। उनका काम अद्भुत है।
रील लाइफ और रियल लाइफ में एवलिन शर्मा में क्या फर्क है? जो रोल मैं निभाती हूं उसमें मेरी शख्सियत का थोड़ा-सा हिस्सा डालती हूं, लेकिन परदे पर जो व्यवहार और मैनेरिज्म मेरे किरदार का दिखता है, वैसी मैं बिलकुल भी नहीं हूं।