....तो पेंट भी उतार सकता हूं : रणबीर कपूर
आगामी पच्चीस दिनों तक रणबीर कपूर मीडिया में छाए रहेंगे क्योंकि दो अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘बेशरम’ रिलीज होने जा रही है। उन्होंने प्रमोशन की शुरुआत मुंबई में पांच सितंबर से शुरू कर दी है। फिल्मसिटी में पत्रकारों को रात 9 बजे फिल्म का गाना ‘आ रे’ के लांचिंग के लिए बुलाया गया और यह कार्यक्रम रात 11 बजे शुरू हुआ। फिल्म के टाइटल के अनुरूप रणबीर भी बेशर्मी के मूड में थे।
कैटरीना कैफ के साथ पिछले दिनों जो उनकी अंतरंग तस्वीरें छपी थीं और कैटरीना के साथ नजदीकियों की जो उनकी खबरें हैं उसको लेकर उनसे सवाल पूछे जाने थे और रणबीर उसके लिए तैयार थे। फिल्म को गरम करने के लिए तैयार रणबीर कपूर ने कहा कि बेशरम एक मसाला फिल्म है, जिसमें एंटरटेनमेंट के सारे तत्व मौजूद है। फिल्म का टाइटल बेशरम है इसलिए यदि फिल्म के प्रचार में गरमाहट नहीं आती है तो वे पेंट भी उतारने के लिए तैयार हैं। ये जवानी है दीवानी में बदतमीजी करने के बाद वे बेशरम बने हैं। उन पर इस तरह के फिल्मों के नाम उन पर सूट करते हैं और भविष्य में भी वे इसी तरह के नामों की फिल्म करने के लिए तैयार हैं।
अगले पन्ने पर, कैटरीना के साथ छपी फोटो के बारे....