आपको फिल्म बॉस कैसे मिली?
‘मर्डर 3’ की रिलीज से पहले एक स्टूडियो में मेरी मुलाकात बॉस के निर्माता अश्विन वर्दे से हुई थी। वहां अक्षय कुमार भी मौजूद थे। अक्षय ने मेरी तारीफ करते हुए कहा कि तुम अच्छी और मेहनती कलाकार हो। हम बड़े स्केल पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और तुम्हें लेना चाहते हैं। इतनी प्रशंसा सुनने के बाद मैं ऑफर कैसे ठुकरा सकती थी। फिल्म का स्केल देखने के बाद इस ऑफर को कोई मूर्ख ही ठुकरा सकता था।
‘बॉस’ आपके करियर की पहली मसाला फिल्म होगी।
मर्डर 3 के बाद बॉस जैसी कमर्शियल फिल्म मिलने से बहुत खुश हूं। इससे मेरे करियर को नई दिशा मिलेगी।
बॉस में अपने किरदार के बारे में बताइए?
मैंने बॉस में एक पुलिस इंस्पेक्टर आयुष्मान ठाकुर (रोनित राय) की छोटी बहन अंकिता का किरदार निभाया है। अंकिता एक कॉलेज गोइंग ग्लैमरस लड़की है जिसकी मुलाकात बॉस (अक्षय कुमार) के छोटे भाई शिव (शिव पंडित) से होती है। अंकिता और शिव एक दूसरे को चाहने लगते हैं जिससे कहानी में नया मोड़ आता है।