Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुलेट राजा करेगी दर्शकों का मनोरंजन : सोनाक्षी सिन्हा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनाक्षी सिन्हा
बुलेट राजा में सोनाक्षी सिन्हा और सैफ अली खान की जोड़ी दिखाई देगी। तिग्मांशु और सैफ के साथ सोनाक्षी की यह पहली फिल्म है। पेश है फिल्म को लेकर सोनाक्षी से बातचीत-

PR

बुलेट राजा किस तरह की फिल्म है?
यह एक मनोरंजक कमर्शियल फिल्म है। फिल्म 'बुलेट राजा' के निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की पहचान रियलिस्टिक फिल्म बनाने वाले निर्देशक के रूप में होती है, लेकिन उन्होंने पहली बार 'बुलेट राजा' जैसी कमर्शियल फिल्म बनाई है।

लुटेरा के बाद बुलेट राजा में बंगाली किरदार?
यह सच है, किंतु 'लुटेरा' और 'बुलेट राजा' में बहुत अंतर है। 'बुलेट राजा' में लोग मुझे एक बंगाली स्ट्रगलर एक्ट्रेस मिताली के किरदार में देख सकेंगे, जो फिल्मों में काम करने लिए कोलकाता से मुंबई पहुंचती है, जहां उत्तरप्रदेश का गैंगस्टर राजा मिश्रा और उसका दोस्त गलतफहमी में अपहरण कर लखनऊ ले जाते हैं। राजा मिश्रा से नफरत करने की बजाय मिताली 'बुलेट राजा' की मर्दांनगी से प्रभावित होकर प्यार कर बैठती है।

सैफ के साथ काम करने का अनुभव?
सैफ जैसे अनुभवी कलाकार के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने को मिला। सैफ ठंडे दिमाग के इंसान हैं। वे नवाबों जैसा एटीट्‍यूड भी रखते हैं और फनी भी हैं।

शूटिंग के दौरान ट्रॉम की सवारी भी की?
लुटेरा की शूटिंग के दौरान कोलकाता गई थी, लेकिन कोलकाता घूम नहीं पाई, क्योंकि गांव में शूटिंग थी। 'बुलेट राजा' की शूटिंग के दौरान मैं ट्रॉम में भी बैठी। सैफ ने मुझे कोलकाता की सड़क पर रिक्शे में बैठाकर ले जाते हैं। सिर्फ कोलकाता में ही पीले रंग की टैक्सियां चलती हैं। यह सब देखने को भी मिला।

webdunia
PR

देशी लुक से इतना लगाव?
मैंने तीन साल में नौ फिल्में की हैं। इतने कम समय में मेरे अलावा किस अभिनेत्री ने इतना काम किया लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं।

100 करोड़ ‍हीरोइन का तमगा?
मैं इस तरह से नहीं सोचती। मैंने हमेशा सोच-समझकर ही फिल्मों का चयन किया है। मैंने कभी भी फिल्मों के चयन में ज्यादा वक्त नहीं लगाया हैं। मैंने हमेशा अपने दिल की बात सुनी। बॉक्स ऑफिस की सफलता तो बाद में आती है। मैंने परिणाम के बारे में नहीं सोचा। फिल्म के लिए हर बार नया अनुभव हासिल किया।

आने वाली फिल्में?
एआर मुरुगादॉस निर्देशित फिल्म 'हॉलीडे कर रही हूं, जिसमें मेरे साथ अक्षय कुमार हैं। अजय देवगन के साथ 'एक्शन जेक्सन' कर रही हूं। इसके अलावा दो बायोपिक फिल्मों की बात चल रही है।

भाइयों लव और कुश के बारे में बताइए?
बतौर निर्देशक लव को तीन फिल्में मिली हैं जबकि कुश बतौर सहायक अनुराग कश्यप के साथ जुड़े हुए हैं।

होम प्रोडक्शन कौन संभाल रहा है?
फिलहाल तो मैं अपने खुद के कमिटमेंट को पूरा कर रही हूं। मेरा होम प्रोडक्शन अभी तो मेरा बड़ा भाई संभाल रहा है। जरूरत पड़ेगी तो उसका साथ जरूर दूंगी।

पिता शत्रुघ्न के साथ फिल्मों में नजर आएंगी?
मेरे पास अभी तक ऐसा कोई किरदार नहीं आया है, पर बेहतरीन कहानी व किरदार वाली स्क्रिप्ट मिली तो साथ काम कर सकते हैं। सिर्फ खानापूर्ति के लिए हम कोई फिल्म नहीं कर सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi