sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे पास सेक्स अपील है : शेर्लिन चोपड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेर्लिन चोपड़ा
शेर्लिन चोपड़ा को ‘वॉलपेपर क्वीन’ कहा जाता है। अंग-प्रदर्शन के मामले में शेर्लिन को कोई संकोच नहीं है। उन्होंने कुछ फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं, लेकिन वे सारी असफल हो गईं। इन दिनों वे अपने एलबम ‘आउटरेजियस’ के लिए चर्चित हैं, जो हाल ही में जारी हुआ है। इस एलबम के वीडियो में भी वे एकदम ‘हॉट’ अंदाज में हैं। पेश है शेर्लिन से बातचीत :


फिल्मों से अचानक एलबम में आने की कोई खास वजह?
मैंने फिल्मों में अपनी शुरुआत परंपरावादी तरीके से की। मेरा फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था इसलिए मैंने कई ,गलतियाँ की, जो नहीं की जानी थीं। हाल ही में मैंने एक फिल्म की जो मेरे करियर की दृष्टि से कतई ठीक नहीं थी, इसलिए इस समय मैं अपने चयन के मामले में बहुत सावधान हो गई हूँ।

लेकिन एलबम ही क्यों?
मेरा ऐसा मानना है कि मेरे पास सुंदरता और अच्छा फिगर होने के अलावा भी बहुत कुछ है। मैं चाहती हूँ कि लोग यह जानें कि मेरे पास प्रतिभा भी है। मेरा मानना है कि एक एलबम आपको न केवल रचनात्मक आजादी देता है बल्कि इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। इसके गीतों में जो विचार हैं, वो मेरे ही हैं जिन्हें मैंने बहुत कम उम्र में ही लिखा था।

क्या आपको विश्वास है कि यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल होगा?
प्रहलाद कक्कड़ ने इस एलबम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया है। इस एलबम में मेरा सेक्सी लुक है। मेरे पास सेक्स अपील है तो इसका फायदा उठाने में कोई बुराई मुझे नजर नहीं आती। मैंने इसमें 9 अलग-अलग किरदार निभाए हैं जो इसके वीडियो में देखने को मिलेंगे।

इस एलबम के बाद क्या आपको फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं?
इस बारे में मैं फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहती हूँ, लेकिन इतना जरूर कहना चाहती हूँ कि अच्छी भूमिकाओं पर मेरी नजर है। मैं एक अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ और यहीं मेरा लक्ष्य है।

टी-सीरिज से जुड़ने की वजह?
कलाकारों को उम्दा तरीके से प्रमोट करने में टी-सीरिज एक प्रतिष्ठित नाम है। इसकी गवाह मैं खुद हूँ। उन्होंने इस एलबम में मेरी बहुत मदद और सहायता की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi