Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणबीर कपूर की सबसे बड़ी बेशर्मी वाली हरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणबीर कपूर

समय ताम्रकर

रणबीर कपूर की फिल्म ‘बेशरम’ रिलीज होने वाली है और वे फिल्म का प्रचार जोर-शोर से कर रहे हैं।

पिछले दिनों रणबीर फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप के साथ इन्दौर आए और उन्होंने सवालों के जवाब दिए।

मसाला फिल्म
बेशरम मसाला फिल्म है। मनोरंजन से भरपूर। मेरे किरदार का नाम बबली है। जो थोड़ा लाउड है। वल्गर है। ओवर द टॉप है। लेकिन फिल्म ऐसी है जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। मैं ऐसी ही फिल्म करता हूं जो परिवार के साथ देखने लायक हो। अभिनव कश्यप जब मेरे पास इसकी स्क्रिप्ट लेकर आए तभी मुझे लगा कि यह फिल्म करनी चाहिए।

मेरी बेशर्मी वाली हरकत
भले ही फिल्म में बेशरम बना हूं, लेकिन मैं शर्मिला किस्म का इंसान हूं। मेरी बेशर्मी वाली हरकत की बात की जाए तो ‘सांवरियां’ में टॉवेल वाली मेरी जो हरकत थी, वो बेशर्मी से भरी थी। शायद यह मेरी लाइफ की सबसे बड़ी बेशर्मी वाली हरकत है।

PR


सभी से स्पर्धा
फिल्म इंडस्ट्री में हूं इसलिए मेरी सबसे स्पर्धा है। अमिताभ बच्चन से लेकर तो अर्जुन कपूर तक। वैसे मैं एक्टर हूं, स्टार बाद में। शाहरुख खान से प्रभावित हूं।

पसंदीदा किरदार
मैं कोशिश करता हूं कि हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाऊं। मैंने अब तक‍ विभिन्न किरदारों को फिल्मों में जिया है। पसंदीदा किरदार चुनना बेहद मुश्किल है। फिर भी चुनने को कहा जाए तो ‘वेक अप सिड’ को चुनुंगा क्योंकि एक समय ऐसा था जब मैं भी सिड जैसा ही था।

कर्ज का रिमेक
पापा (ऋषि कपूर) की फिल्म के रीमेक करने की योग्यता मुझमें नहीं है। उन जैसा अभिनय करना आसान बात नहीं है। लेकिन ऐसी परिस्थिति हो कि किसी फिल्म को चुनना ही हो तो ‘कर्ज’ के रीमेक मैं काम करना चाहूंगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi