अरशद वारसी की फिल्म ‘मि. जो बी कारवाल्हो’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें जासूसी भी है और कॉमेडी भी। आइए जानें कि क्या कहते हैं अरशद अपनी फिल्म के बारे में :
क्या पहले इस फिल्म का नाम “रॉकी मेरा नाम” था ?जी, पर मुझे लगा कि मेरा जो चरित्र है, वह कुछ अलग है, चरित्र की कार्यशैली के अनुसार नाम रखा जाए तो दर्शक जल्दी इत्तेफाक कर लेता है, मि. जो बी कारवाल्हो मेरे पास था, तो मैंने यह नाम रख दिया। यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है इसके संवाद रोचक और सुनने लायक हैं, इसमें कहीं भी लाउडपन नहीं है। इस फिल्म को परिवार का हर सदस्य एक साथ बैठकर देख सकता है। फिल्म “मि. जो बी कारवाल्हो” में जासूसी क्या है? वास्तव में यह बहुत ही गंभीर किस्म का जासूस है, वह दिल से काम करता है पर सब कुछ उल्टा हो जाता है। वह अपने पिता की तरह बड़ा और सफल जासूस बनना चाहता है, नेक दिल इंसान है मोहल्ले में हर इंसान का काम कर देता है। वह अपने आपको स्मार्ट समझता जरूर है पर वह स्मार्ट नहीं है। ऊपर वाला उसकी शराफत पर तरस खाकर उसे उसके मकसद में कामयाबी दिला देता है।