‘बॉस’ का छोटा भाई : शिव पंडित
बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकारों की फेहरिस्त में अभिनेता शिव पंडित का नाम भी शामिल है। निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की फिल्म ‘शैतान’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले शिव ने, एंथनी डिसूजा की फिल्म ‘बॉस’ में मुख्य भूमिका निभाई है। बॉस में उन्हें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला, जो किसी भी नवागत अभिनेता के लिए बड़ी बात होती है।अपनी ताज़ातरीन फिल्म ‘बॉस’ में निभाए गए रोल के बारे में बात करते हुए शिव कहते हैं कि ‘बॉस’ मलयालम फिल्म ‘पोखरी राजा’ का रीमेक है। इसमें मैंने रोमांटिक लीड शिव का किरदार निभाया है। शिव ही फिल्म के बॉस यानि अक्षय कुमार का छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने हमारे पिता का रोल किया है और हमारे रोमांटिक ट्रेक की वजह से फिल्म के सभी किरदारों के बीच कई कंफलिक्ट पैदा होते हैं। फिल्म पिता और बेटे के रिश्तों को भी सही मायनों में बयान करती है।
एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिव ने अपने करियर की शुरूआत बतौर रेडियो जॉकी की और टीवी सीरियल ‘एफआईआर’ व एड फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली। शिव पंडित ने बॉस में अक्षय कुमार, डैनी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ काम किया है। अपने अनुभव साझा करते हुए शिव ने कहा कि ये कलाकार स्क्रीन पर जितने गंभीर नजर आते हैं असल में उतने ही हंसमुख हैं। उन्होंने मुझे कभी यह अहसास नहीं दिलाया कि मैं नया हूं। मुझे सभी से कुछ ना कुछ सीखने को मिला है।फिल्म में अपनी सह कलाकार अदिति राव हैदरी के बारे में बात करते हुए शिव ने कहा कि वे मेरी अच्छी दोस्त हैं और काफी प्रोफेशनल हैं। पर्दे पर नजर आ रही शानदार केमिस्ट्री की वजह हमारे बीच बन चुकी शानदार ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री है।