वर्ष 2008 : अभिनेत्रियों का स्कोर कार्ड
ऐश्वर्या राय (सरकार राज, जोधा अकबर)
ऐश्वर्या की खूबसूरती पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ा। जोधा के रूप में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। तलवारबाजी में भी उन्होंने जौहर दिखाए। ‘सरकार राज’ में पूरा बच्चन परिवार नजर आया और ऐश्वर्या ने अलग तरह का किरदार निभाया। कम और अच्छी फिल्म करने के सिद्धांत पर वे इन दिनों चल रही हैं। ‘रावण’, ‘रोबोट’ के अलावा उनकी कुछ हॉलीवुड की फिल्में आने वाली हैं।कैटरीना कैफ (रेस, सिंह इज़ किंग, हैलो, युवराज)
कैटरीना कैफ ने लोकप्रियता की नई ऊँचाइयाँ हासिल की। अक्षय के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने ‘सिंह इज़ किंग’ में खूब पसंद किया और उन्हें बॉक्स ऑफिस का क्वीन माना गया। ‘रेस’ में सेक्सी बिपाशा को उन्होंने टक्कर दी। ‘युवराज’ के रूप में बहुत दिनों बाद फ्लॉप फिल्म कैटरीना के हिस्से में आई, पर इस फिल्म को कोई नहीं बचा सकता था। सलमान को लेकर वर्षभर कैटरीना की खबरें आती रहीं। प्रियंका चोपड़ा (दोस्ताना, फैशन, चमकू, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, द्रोण, लव स्टोरी 2050)
जब एक के बाद एक प्रियंका की चार फिल्में फ्लॉप हो गईं तो प्रियंका को करारा झटका लगा। ‘फैशन’ को लेकर वे ज्योतिष के पास गईं। आखिरकार किस्मत उन पर मेहरबान हुई और ‘दोस्ताना’ और ‘फैशन’ के रूप में उन्हें सफलता मिली। ‘फैशन’ में जहाँ प्रियंका का अभिनय सराहा गया, वहीं ‘दोस्ताना’ में वे ग्लैमरस दिखाई दीं। बॉयफ्रेंड हरमन की फिल्म फ्लॉप हो गई, इसका उन्हें अफसोस रहा। करीना कपूर (टशन, गोलमाल रिटर्न)
‘टशन’ में बिकनी शॉट के लिए करीना ने ‘जीरो फिगर’ के लिए खूब मेहनत की, लेकिन सारी मेहनत पानी में गई। ‘टशन’ भी डूब गई। ‘गोलमाल रिटर्न’ के रूप में करीना को सफलता मिली। इस समय वे बेहतरीन दौर से गुजर रही हैं और वर्ष 2009 में उनकी कुछ उम्दा फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।जेनेलिया डिसूजा (मेरे बाप पहले आप, जाने तू या जाने ना)
जेनेलिया ने इस वर्ष बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार वापसी की। आमिर खान ने अपने भानजे की लांचिंग फिल्म में जेनेलिया को नायिका बना दिया और इस फिल्म के बाद कई लोग ‘अदिति-अदिति’ गाते हुए उनके दीवाने बन गए। बहुत दिनों बाद मिली सफलता को जेनेलिया गँवाना नहीं चाहतीं, इसलिए वे बहुत सोच-समझकर फिल्में चुन रही हैं। रानी मुखर्जी (थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक)
रानी के प्रशंसकों को समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने फिल्म करना कम क्यों कर दिया है। वे सिर्फ यशराज फिल्म्स की फिल्में ही कर रही हैं और इन दिनों चर्चाओं से दूर हैं। ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’ में उनका जादू नहीं चल पाया। कभी अभिनय की रानी कहलाई जाने वाली रानी अपनी इस स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार है। मल्लिका शेरावत (अगली और पगली, मान गए मुगल-ए-आजम)
मल्लिका के अरमान उस समय आँसुओं में बह गए जब उनकी दोनों फिल्में ‘अगली और पगली’ तथा ‘मान गए मुगल-ए-आजम’ टिकट-खिड़की पर धराशायी हो गईं। इन दोनों फिल्मों से उन्होंने बहुत सारी उम्मीदें बाँध रखी थीं। उन्हें समझ में आ गया कि वे उतनी बड़ी स्टार नहीं हैं, जितना वे अपने आपको समझती हैं। अगले वर्ष वे स्नेक वूमेन के रूप में ‘हिस्स’ में नजर आने वाली हैं।
प्रिटी जिंटा (द लास्ट लीयर, हीरोज़)
स्टुडियो के बजाय प्रिटी का ध्यान स्टेडियम में रहा। आखिर वे एक क्रिकेट टीम की मालकिन जो हैं। ‘द लास्ट लीयर’ में उनका अभिनय सराहा गया, परंतु फिल्म ढेर हो गई। ‘हीरोज़’ में सलमान के साथ उन्होंने जोड़ी जमाई, लेकिन ‘हीरोज़’ जीरो साबित हुई।बिपाशा बसु (बचना ऐ हसीनों, रेस)
‘रेस’ में बिपाशा के सैफ अली के साथ बोल्ड दृश्य चर्चित रहे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रेस जीती। ‘बचना ऐ हसीनों’ में वे अपने से उम्र में कम रणबीर के साथ रोमांस करती हुई दिखाई दी। इस फिल्म ने भी आंशिक सफलता हासिल की। इस समय युवा नायकों के साथ काम कर बिपाशा अपनी उम्र को मात देने की कोशिश कर रही हैं।विद्या बालन (हल्ला बोल, किस्मत कनेक्शन)
अभिनय से ज्यादा विद्या का ध्यान अपनी ड्रेसेस पर रहा। उन्हें समझ में नहीं आया कि वे क्या पहने, जिससे उनकी छवि ग्लैमरस अभिनेत्री की बने। पिछले वर्ष धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली विद्या की फिल्में इस वर्ष असफल रहीं।दीपिका पादुकोण (बचना ऐ हसीनों)
अपने बॉय फ्रेंड रणबीर कपूर के साथ दीपिका ‘बचना ऐ हसीनों’ में नजर आईं, लेकिन फिल्मों से ज्यादा वे रोमांस के लिए चर्चित रहीं। 2009 में दीपिका की कुछ उम्दा फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं। असीन (गजनी)
इस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने ‘गजनी’ के जरिए हिंदी फिल्मों में कदम रखा। ‘गजनी’ को धमाकेदार सफलता मिली और असीन रातों-रात लोकप्रिय हो गईं। ‘लंदन ड्रीम्स’ जैसी फिल्म उन्होंने ‘गजनी’ के प्रदर्शन के पूर्व प्राप्त कर ली, जिसमें सलमान और अजय देवगन हैं। बॉलीवुड को उनसे बहुत आशाएँ हैं। अनुष्का शर्मा (रब ने बना दी जोड़ी)
अनुष्का ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके पहले निर्देशक आदित्य चोपड़ा और पहले नायक शाहरुख होंगे। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के प्रदर्शित होने तक अनुष्का को छिपाकर रखा गया। जब फिल्म हिट हुई तो वे सामने आईं। शाहरुख को अनुष्का ने अभिनय के मामले में कड़ी टक्कर दी और जता दिया कि उन्हें कमजोर अभिनेत्री न माना जाए।