Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आने वाला कल एनिमेशन फिल्मों का

Advertiesment
हमें फॉलो करें एनिमेशन फिल्मों घटोत्कच
IFM
कुछ वर्ष पूर्व तक भारत में एनिमेशन फिल्मों की कमर्शियल वैल्यू जीरो थी। इसलिए बॉलीवुड के निर्माताओं की कभी भी इन फिल्मों में रूचि नहीं रहीं। भारतीय दर्शक भी एनिमेशन फिल्म देखना पसंद नहीं करते थे। वे इसे बच्चों के लिए ही उचित मानते थे। पैसे देकर कोई भी इन फिल्मों को देखना पसंद नहीं करता था।

लेकिन ‘हनुमान’ के सफल होने के बाद बॉलीवुड के निर्माताओं का ध्यान भी इस ओर गया। अब दर्शकों में बच्चों की संख्या बहुत बढ़ गई है। निर्माता फिल्म बनाते समय बच्चों का ध्यान रखने लगे हैं। एनिमेशन फिल्में बच्चों को बेहद लुभाती है। इस कारण इस क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल देखा जा रहा है।

फिल्म निर्माता और निर्देशक आदित्य चोपड़ा की भारतीय दर्शकों पर गहरी पकड़ है। उनमें भारतीय फिल्म उद्योग के भविष्य को देखने की भी दृष्टि है। उनके प्रोडक्शन हाउस ने एनिमेटेड फिल्म बनाने वाली विश्व की नंबर एक कंपनी वाल्ट डिज़नी स्टुडियो से हाथ मिलाए हैं। दोनों मिलकर भारत में एनिमेटेड फिल्म का निर्माण करेंगे। ‘रोडसाइड रोमियो’ इनके द्वारा निर्मित पहली फिल्म होगी जिसे 2008 में प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता के रूप में फ्‍लॉप हो चुके जुगल हंसराज करेंगे।

आदित्य चोपड़ा के पहले से कई निर्माता एनिमेटेड फिल्म बना चुके हैं लेकिन लगभग सबके अनुभव खराब रहें। जी टेलीफिल्म्स वालों का ‘भागमती-द क्वीन ऑफ फार्च्यून्स’ में अनुभव बेहद खराब रहा। ढाई घंटे की इस फिल्म में एक घंटा एनिमेटेड था। लेकिन उचित प्रचार के अभाव में यह फिल्म बुरी तरह पिटी।

1992 में जापानी फिल्मकार युगो साको ने ‘रामायण’ नामक एनिमेटेड फिल्म बनाई थीं। भारत को छोड़कर यह फिल्म हर जगह चर्चित रहीं। ‘सिंदबाद’ और ‘अलीबाबा’ जैसी फिल्म भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं। कुछ दिनों पूर्व प्रदर्शित ‘कृष्णा’ भी बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रहीं क्योंकि उसमें एनिमेशन बहुत ही खराब था।

हाल ही में शेमारू एंटरटेनमेंट कम्पनी द्वारा निर्मित एनिमेटेड फिल्म ‘घटोत्कच’ ने धूम मचा रखी है। इसमें घटोत्कच का बचपन, लालन-पोषण से लेकर बड़े होने की कहानी कई दिलचस्प घटनाओं के साथ चित्रित की गई है। गोविन्द निहलानी जैसे गंभीर फिल्मकार भी इस विधा की ओर मुड़े हैं। वे ‘कमलू’ नामक 3-डी एनिमेटेड फिल्म पर कार्य कर रहे हैं। यह एक ऊँट के बच्चे की कहानी है।

अभी तक जितनी भी फिल्में बनी है वे भारत की पौराणिक और धार्मिक कथाओं से जुड़ी है। खासतौर पर रामायण और महाभारत के चरित्रों पर ज्यादा फिल्में बनी है। इस बहाने बच्चे भारत की इन पौराणिक कथाओं से परिचित हो रहे हैं।

लेकिन अब‍ फिल्मी चरित्रों पर भी एनिमेटेड फिल्में बनाने का सि‍लसिला चल रहा है। बच्चों के साथ बड़ों का भी ध्यान रखा जा रहा है। प्रीतिश नंदी अपने द्वारा बनाई गई फिल्मों को एनिमेटेड रूप में पेश करने वाले हैं। ‘हेराफेरी’ और ‘फिर हेराफेरी’ भी इसी रूप में भविष्य में दिखाई दे सकती है।

करण जौहर भी अपनी मेगा हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को एनिमेशन का रूप देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मनुष्य की जगह जानवर होंगे।

एडलैब्स वाले मनमोहन शेट्टी ने तो सुपर स्टार रजनीकांत को ही एनिमेटेड फार्म में दिखाने का निर्णय ‍ले लिया है। इसमें रजनीकांत अपने सिगरेट और चश्मे के चिर-परिचित अंदाज में नजर आएँगे। ये फिल्में 3-डी होंगी और इनका बजट दस करोड़ के आसपास होगा।

कुछ लोग सेमी एनिमेटेड फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं। सौमित्र रानाडे जिन्होंने ‘जजंतरम ममंतरम’ जैसी फिल्म बनाई थीं अब ‘फ्रेंडस फोरएवर’ नामक सेमी-एनिमेटेड फिल्म बना रहे हैं। इसका मुख्य किरदार एनिमेटेड होगा।

बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ‘हम-तुम’, ‘राजू चाचा’, ‘अभय’ में भी एनिमेटेड किरदार नजर आए थें। हिमेश रेशमिया द्वारा अभिनीत फिल्म के प्रचार के लिए हिमेश का एनिमेटेड रूप ‘एच आर 2’ का उपयोग किया जा रहा है। इसके पीछे निर्माता अपना उद्देश्य बताते हुए कहता है कि बच्चों को आकर्षित करने के लिए वे हिमेश के कार्टून उपयोग कर रहे हैं।

बॉलीवुड के अलावा कई लोग इस विधा पर काम कर रहे हैं। बाजार में ढेरो ऐसी सीडी और डीवीडी उपलब्ध हैं जिनमें अकबर-बीरबल, तेनालीराम, पंचतंत्र जैसी कहानियों पर छोटी-छोटी फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों की बच्चों के बीच अच्छी-खासी मांग है।

इस समय एनिमेटेड फिल्मों को बेहतर बनाने के लिए नई से नई तकनीकियों का प्रयोग किया जा रहा है। एनिमेटेड फिल्मों में कल्पनाओं को साकार करने की सारी संभावनाएँ मौजूद हैं। कुछ दिनों के बाद एनिमेटेड फिल्मों की धूम रहेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi