हेमा मालिनी : 25 रोचक जानकारियां
हेमा मालिनी 16 अक्टूूबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। पेश है हेमा मालिनी के बारे में 25 रोचक जानकारियां।
1) हेमा मालिनी की मां जय चक्रवर्ती जब गर्भवती थी, तब उन्हें पता नहीं था कि बेटा होगा या बेटी। लेकिन वे बेटी होने को लेकर इतनी निश्चिंत थी कि उन्होंने पहले ही नाम सोच लिया हेमा मालिनी।
2) इतना ही नहीं माँ जया ने गर्भावस्था के दौरान अपने शयनकक्ष में दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के अनेक चित्र लगा रखे थे।
3) वे स्वयं अच्छी नर्तकी बनना चाहती थीं लेकिन नहीं बन सकीं। अपनी बिटिया को जया सर्वोत्तम नर्तकी बनाने पर आमादा थीं और यह उन्होंने कर दिखाया।
4) हेमा मालिनी पढ़ाई में होशियार थीं। इतिहास उनका पसंदीदा विषय रहा है।
5) हेमा अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा भी नहीं दे पाईं क्योंकि उन्हें लगातार अभिनय के प्रस्ताव मिल रहे थे।
6) चौदह साल की उम्र से हेमा के घर के दरवाजे पर फिल्म निर्माता दस्तक देने लगे थे। निर्माता-निर्देशक श्रीधर ने फोटो सेशन के लिए हेमा को साड़ी पहनाई। साड़ी इसलिए कि वे अपनी उम्र से बड़ी दिखाई दे सकें।
7) हिंदी फिल्मों में हेमा मालिनी को पहला अवसर 'सपनों का सौदागर' (1968) में मिला। हेमा के हीरो शौ-मैन राजकपूर थे जो उम्र के मामले में हेमा से बहुत बड़े थे।
8) राजकपूर ने तब कहा था- ‘एक दिन यह लड़की सिनेमा की बहुत बड़ी स्टार बनेगी।‘ राज साहब की भविष्यवाणी को हेमा ने सच कर दिखाया।
9) 1970 में रिलीज हुई 'जॉनी मेरा नाम' से हेमा मालिनी को गंभीरता से लिया जाने लगा। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
10) अपने करियर के आरंभ में ही हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ 'तुम हसीं मैं जवां' (1969), शराफत (1969), नया जमाना (1971) जैसी कुछ फिल्में कीं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया। आगे चलकर इस जोड़ी ने हिंदी सिने इतिहास की कई सफल फिल्में दी और बॉलीवुड की सर्वाधिक कामयाब जोड़ियों में से एक है।
14) धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना, जीतेन्द्र और अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया।
22) हेमा अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए प्रतिदिन योग तथा व्यायाम करती हैं।
23) सप्ताह में दो बार उपवास उनकी नियमित जिंदगी का अंग है। इनमें एक दिन शुक्रवार होता है।