IFM |
गुलजार ने कई गीत लिखे हैं और कोई भी गीत कमजोर नहीं लगता। उनके हर गीत शब्दों के मामले में धनवान है। उनकी कल्पनाएं विस्मित करती हैं। शब्दों से खेलना भी वे अच्छी तरह जानते हैं। यहां पर पेश है गुलजार द्वारा लिखे गए चुनिंदा गीतों के वीडियो। ये उन्हीं फिल्मों में से लिए गए हैं जिनका निर्देशन भी गुलजार ने किया है।
कोई होता जिसको अपना (मेरे अपने/1971)
मुसाफिर हूं यारों (परिचय/1972)
तेरे बिना जिंदगी (आंधी/1975)
दिल ढूंढता है (मौसम/1975)
जाने क्या सोचकर (किनारा/1977)
रोज रोज डाली डाली (अंगूर/1982)
राह पे रहते हैं (नमकीन/1982)
कतरा-कतरा मिलती है (इजाजत/1988)
चप्पा-चप्पा चरखा चले (माचिस/1996)