Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूही चावला ने दिलकश अदाओं से बनाया ‍दीवाना

(13 नवंबर : जन्मदिवस ‍पर विशेष)

Advertiesment
हमें फॉलो करें जूही चावला
बॉलीवुड में जूही चावला को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था। उनके पिता एस. चावला एक डॉक्टर थे।

PR

जूही चावला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लुधियाना से पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई मुंबई के सिद्धेनम कॉलेज से पूरी की। वर्ष 1984 में जूही चावला को मिस इंडिया में काम करने का अवसर मिला जिसमें वे प्रथम चुनी गईं।
इसके बाद जूही चावला को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बीच उन्हें कई विज्ञापन फिल्मों में मॉडलिंग काम करने का अवसर मिला।

जूही चावला ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'सल्तनत' से की थी। मुकुल आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद्र और सन्नी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में जूही चावला के नायक की भूमिका शशि कपूर के पुत्र करण कपूर ने निभाई थी। फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई और जूही चावला दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में असफल रही।

सल्तनत की असफलता के बाद जूही चावला को हिन्दी फिल्मो में काम मिलना बंद हो गया। इस बीच उन्होंने रोशन तनेजा के अभिनय प्रशिक्षण स्कूल में तीन महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस बीच जूही चावला ने दक्षिण फिल्मों की ओर अपना रुख किया।

वर्ष 1987 में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म प्रेमालोक जूही चावला के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। लगभग चार वर्ष तक मायानगरी मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1988 में नासिर हुसैन के बैनर तले बनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की सफलता के बाद बतौर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गई।

फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए उन्हें उस वर्ष नवोदित अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित की गईं। वर्ष 1990 जूही चावला के सिने करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ।

इस वर्ष उनकी 'स्वर्ग' और 'प्रतिबंध' जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुईं। राजनीति से प्रेरित फिल्म 'प्रतिबंध' में जूही चावला अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित भी की गईं। वर्ष 1992 में जूही चावला के अभिनय के विविध रूप देखने को मिले।

इस वर्ष उनकी 'राधा का संगम', 'मेरे सजना साथ निभाना', 'बेवफा से वफा' और 'बोल राधा बोल' जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं जो महिला प्रधान थीं। फिल्म 'बोल राधा बोल' में जूही चावला ने गांव की एक अल्हड़ युवती का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के‍ फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किया गया। 1993 में जूही चावला को महेश भटृ के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम है राही प्यार के' में काम करने का अवसर मिला।

इस फिल्म में उन्होंने अपने चुलबुले किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए वे अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गईं। इसी वर्ष उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' में काम करने का अवसर मिला जो उनके करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई। 1997 में जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता के साथ शादी कर ली।

वर्ष 1999 में जूही चावला ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और शाहरुख खान के साथ मिलकर 'ड्रीम्स अनलिमिटेड' बैनर की स्थापना की। इस बैनर के तहत सबसे पहले 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी', 'अशोका', 'चलते-चलते' जैसी फिल्मों का निर्माण किया।

जूही चावला के सिने करियर में उनकी जोड़ी आमिर खान के साथ काफी पसंद की गई। जूही चावला ने हिन्दी फिल्मों के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इनमें 'शहीद उधमसिंह', 'देश होया परदेस' और 'वारिस साह' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने कन्नड़, मलयालम, तमिल फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया। जूही चावला ने अपने सिने करियर में लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है। जूही की आने वाली फिल्मों में 'गुलाब गैंग प्रमुख है। इस फिल्म में वे अपने करियर में पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने जा रही हैं। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi