Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड 2013 : चर्चित घटनाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड 2013

जिया ये क्या किया...

WD

इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी घटना जिया की खुदकुशी थी। इसने पूरे फिल्म समुदाय को स्तब्ध कर दिया। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘निशब्द’ और आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में काम करने वाली 25 वर्षीय जिया को इस साल जून में मुंबई स्थित आवास में फांसी पर लटके हुए पाया गया था। हालांकि पुलिस का कहना था कि यह मामला खुदकुशी का है लेकिन जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि यह खुदकुशी का मामला नहीं है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच हत्या के दृष्टिकोण से करने की मांग की। पुलिस के अनुसार, जिया ने इतना बढ़ा कदम आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ रिश्तों में आई कड़वाहट के चलते उठाया था। जिया की ओर से लिखे गए 6 पेज लंबे सुसाइट नोट में सूरज के साथ संबंधों के जिक्र के चलते सूरज को जेल हुई। 20 दिन जेल में बिताने के बाद सूरज को जमानत पर रिहा कर दिया गया।


गले मिले, दिल नहीं

webdunia

WD

‘इफ्तार’ पार्टी में शाहरूख और सलमान का गले लगना चर्चा का एक अहम विषय बन गया था। सभी को लगने लगा था कि दोनों खान अब अपने संबंध को ठीक करने के रास्ते पर चल पड़े हैं। लेकिन यह सिर्फ एक सदभावना भरा अभिवादन था न कि किसी दुश्मनी को खत्म करने का कदम। सलमान ने हाल ही में करण जौहर के साथ चैट शो में कहा कि वह सिर्फ ईद पर उनकी ओर से एक सद्‍भावना भरा अभिवादन था।


छुपाए न छुप सका इश्क

webdunia

PR

रील लाइफ की जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपने इश्क को छुपाने की कई कोशिशें कीं लेकिन स्पेन में समुद्र के किनारे छुट्टियां मनाने वाली तस्वीरें जब सार्वजनिक हो गईं तो उनका यह इश्क छिप नहीं सका। जल्दी ही ये तस्वीरें सब जगह प्रसारित हो गई थीं। कैटरीना ने गुस्से में बयान जारी कर इस पूरे प्रकरण को निजता का हनन बताया था। वहीं रणबीर ने यह तो कहा कि कैटरीना उनकी जिंदगी में एक अहम स्थान रखती हैं लेकिन उन्होंने अपने संबंध की पुष्टि मीडिया के सामने करना बंद ही कर दिया है। रणबीर ने कहा था, ‘‘मेरी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ कहा जाता रहा है। मैं अपनी जिंदगी को एक रिएलिटी शो नहीं बनाना चाहता। कैटरीना मेरी जिंदगी का एक खास हिस्सा हैं।’’


शाहरुख की तीसरी संतान

webdunia

PR

शाहरख ने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए चुपचाप सेरोगेसी की मदद ली थी, लेकिन उन्हें बच्चे के जन्म से पहले उसके अवैध लिंग परीक्षण करवाने के आरोपों का सामना करना पड़ा। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शाहरूख व उनकी पत्नी गौरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बृहनमुंबई नगर निगम ने इस मामले में जांच शुरू की थी और फिर इस स्टार दंपति को क्लीन चिट दे दी थी। पहले से दो बच्चों के पिता शाहरख ने कहा कि उन्होंने बच्चे का लिंग परीक्षण नहीं करवाया और बच्चे का जन्म तय समय से पहले हुआ था। वे बच्चे के स्वस्थ पैदा होने तक उसके जन्म की बात को गुप्त रखना चाहते थे, लेकिन खबर पहले ही बाहर आ गई।


मछुआरों पर जोर आजमाइश

webdunia

WD

‘दबंग’ खान - सलमान भी उस समय सुखिर्यों में आ गए, जब मछुआरों के एक समूह ने दावा किया कि अभिनेता ने उन लोगों को बांद्रा स्थित समुद्र तट के निकट के अपने नए कॉटेज के आसपास से बलपूर्वक हटाने की कोशिश की।


सलाखों के पीछे मुन्नाभाई

webdunia

PR

बॉलीवुड के ‘मुन्नाभाई’ यानी अभिनेता संजय दत्त ने अपनी पांच साल कैद की सजा के शेष 42 माह जेल में काटने के लिए एक स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म में यह सजा सुनाई गई थी।


नरेंद्र मोदी सबसे योग्य कुंवारा

webdunia

PR

भारत को महिलाओं के लिए एक पिछड़ी जगह बताकर और फिर प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को देश का सबसे सुयोग्य कुंवारा कहकर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भी सुखिर्यों में बनी रहीं। चित्रांगदा सिंह ने कहा कि मोदी दाढ़ी-मूंछ काट ले तो ज्यादा अच्छे लगेंगे।


पीछा करो

webdunia

PR

श्रुति हासन का पीछा करने और उनके बांद्रा स्थित घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने के आरोप में एक स्पॉट ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया। श्रुति कमल हासन और सारिका की बेटी हैं।(भाषा)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi