Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉलीवुड 2013 : वर्ष की ‘बड़ी’ 10 फ्लॉप फिल्में

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड 2013

यूं तो हर वर्ष फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा 90 प्रतिशत होता है और कुछ फिल्में ऐसी आकर चली जाती हैं कि पता भी नहीं चलता। यहां हम बात कर रहे हैं उन फिल्मों की जिनसे सिनेमाघर मालिकों, निर्माताओं और वितरकों को बहुत उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्में अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी

बॉस

PR

अक्षय कुमार जैसा सुपरस्टार हो तो उम्मीद बहुत बढ़ जाती है। ‘बॉस’ में वो तमाम मसाले डाले गए जो दर्शकों को पसंद आते हैं, लेकिन ये इतने बासी हो गए थे कि जनता ने ‘बॉस’ को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी। अक्की इस फिल्म की असफलता से चारों खाने चित नजर आएं और उम्मीद है कि इस ठोकर से वे संभल गए होंगे।


बेशरम

webdunia

PR

ये जवानी है दीवानी की सफलता के बाद ऊंची उड़ान भर रहे रणबीर कपूर के ‘बेशरम’ की असफलता ने पर कतर दिए और वे धड़ाम से जमीन पर आ गिरे। बेशरम में उन्होंने तमाम बेशर्मी भरी हरकतें की, लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं आई। रणबीर को समझ में आ गया कि दर्शकों को हल्के से लेना भारी भूल है।


जंजीर

webdunia

PR

प्रकाश मेहरा की हिट फिल्म ‘जंजीर’ का रिमेक उनके बेटों ने बनाया और दिखा दिया कि ‘जंजीर’ को इतने खराब तरीके से भी बनाया जा सकता है। प्रकाश मेहरा की आत्मा जरूर दु:खी हुई होगी। रामचरण तेजा ने ‘जंजीर’ से हिंदी फिल्मों में पैर जमाने की कोशिश की, लेकिन गलत ट्रेन पकड़ने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।


वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

webdunia

PR

अक्षय कुमार की एक ओर फ्लॉप फिल्म। वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई की कामयाबी को भुनाने की कोशिश। दर्शक अंडरवर्ल्ड की टक्कर देखने गए थे, लेकिन उनकी बासी प्रेम कहानी देखने को मिली। अक्षय की संवाद अदायगी अजीब थी। इमरान खान को फिल्म में क्यों लिया गया, समझ में ही नहीं आया। वे कहीं से भी गैंगस्टर नजर नहीं आए। फिल्म में उन्हें अक्षय जैसे सितारे से टक्कर लेते दिखाना भी हजम नहीं हुआ।


लुटेरा

webdunia

PR

समीक्षकों ने फिल्म की खूब प्रशंसा की, लेकिन फिल्म जब जनता की अदालत में आई तो बुरी तरह नकार दी गई। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा इस बात का संतोष कर सकते हैं कि अपने करियर का श्रेष्ठ अभिनय उन्होंने इसी फिल्म में किया है।


घनचक्कर

webdunia

PR

इमरान हाशमी और विद्या बालन ‘द डर्टी पिक्चर’ का जादू फिर नहीं जगा पाए। फिल्म में दर्शकों को खूब बनाने की कोशिश की गई, लेकिन दर्शकों ने ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ठेंगा दिखा दिया।


यमला पगला दीवाना 2

webdunia

PR

सीक्वल की होड़ में देओल्स भी शामिल हो गए। सोचा कि नाम देख कर ही दर्शक चले आएंगे, स्क्रिप्ट की क्या जरूरत है। कोशिश हंसाने की की गई, लेकिन जो बेचारे यह फिल्म देखने गए थे, बाल नोचते हुए बाहर निकले।


हिम्मतवाला

webdunia

PR

बड़बोले साजिद खान को ‘हिम्मतवाला’ के बाद समझ में आ गया कि ज्यादा बोलना बुरी बात है। दाद तो उनकी हिम्मत की देनी होगी कि उन्होंने इतनी बुरी फिल्म बनाई और बड़े-बड़े दावे किए। पुराने दौर की फिल्मों को वर्तमान दौर में खींचने की उनकी कोशिश बुरी तरह असफल रही।


गोरी तेरे प्यार में

webdunia

PR

इमरान खान को आखिर वही चिकने-चुपड़े लड़के की भूमिका में दर्शक कितनी बार देखेंगे। ‘गोरी तेरे प्यार में’ करीना कपूर और इमरान वहीं हरकतें दोहराते नजर आए जिन्हें देख दर्शक अब ऊब चुके हैं। लिहाजा गोरी तेरे प्यार में का पिटना स्वाभाविक ही था।


बुलेट राजा

webdunia

PR

जैसे ही तिग्मांशु धुलिया को बड़े सितारे मिले उन्होंने फ्लॉप फिल्म बना डाली। ऐसा अक्सर प्रतिभाशाली निर्देशकों के साथ होता है। बुलेट राजा बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुए।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi