Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉलीवुड में जब हाथ मिलाएँ पप्पा और बेटा...

हमें फॉलो करें बॉलीवुड में जब हाथ मिलाएँ पप्पा और बेटा...

बॉलीवुड में स्टार-पुत्रों ने इस कदर कब्जा जमाया है कि अन्य सितारों को स्वयं को दौड़ में बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रही है। दिलचस्प स्थिति तब बनती है जब ये पिता-पुत्र किसी फिल्म में एक साथ काम करते हैं। दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ जाती है। साथ ही निर्देशक के लिए भी यह चुनौती होती है कि वह कुछ ऐसा बनाए जिसमें पिता और पुत्र दोनों की प्रतिभा के साथ न्याय हो। चलिए, बात करते हैं ऐसे ही पिता-पुत्रों के बारे में:


अमिताभ-अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड में फिलहाल अमिताभ और अभिषेक को सबसे हिट पिता-पुत्र जोड़ी माना जाता है। यूँ अमिताभ सुपरस्टार, सहस्त्राब्दी का सितारा और जाने किस-किस उपाधि से नवाजे गए हैं, जबकि अभिषेक के बायोडेटा में फ्लॉप फिल्मों की भरमार है। फिर भी जब दोनों किसी फिल्म में साथ आए हैं, तब अमूमन फिल्म सफल ही रही है और अभिषेक का अभिनय पसंद भी किया गया है। 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'सरकार राज' और 'पा' इसी श्रेणी की फिल्में हैं। वैसे दोनों ने 'झूम बराबर झूम' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फ्लॉप फिल्में भी साथ की हैं।

पंकज-शाहिद कपूर
पंकज कपूर की पहचान एक मँजे हुए कलाकार के रूप में है। छोटा पर्दा हो या बड़ा, उन्होंने अपने अभिनय से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनके पुत्र शाहिद अलग साँचे में ढले हैं। उनकी पहचान चॉकलेटी हीरो के रूप में रही है। यूँ 'जब वी मेट', 'विवाह', 'कमीने' जैसी फिल्मों में वे अपनी अभिनय प्रतिभा भी दर्शा चुके हैं। हाल ही में पंकज कपूर ने निर्देशकीय जिम्मेदारी संभाली, तो 'मौसम' में हीरो शाहिद को ही लिया। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म नहीं चली लेकिन शाहिद के अभिनय की तारीफ जरूर हुई। हो भी क्यों न, जब निर्देशक पंकज कपूर हों तो प्रतिभाशाली कलाकार की प्रतिभा उभरकर पर्दे पर आ ही जाती है।

PR


धर्मेंद्र-सनी-बॉबी देओल
अपने जमाने के ही-मैन धरम पाजी के बड़े पुत्तर सनी तो 'घायल' होकर 'गदर' पर उतारू होने वाले हीरो के रूप में खूब हिट हुए लेकिन छोटे पुत्तर बॉबी अधेड़ावस्था में प्रवेश करते हुए भी सफलता के लिए तरस रहे हैं। खैर, 'अपने' में जब ये तीनों साथ आए, तो फिल्म हिट रही। फिर 'यमला पगला दीवाना' में तीनों फिर साथ आए और यह फिल्म सुपरहिट रही। तीनों के बीच केमिस्ट्री भी खूब जमी। अब इस फिल्म के सीक्वल की बात चल रही है।

ऋषि-रणबीर कपूर
इन दिनों रणबीर कपूर की धूम मची हुई है। उनके पिता ऋषि कपूर अपने जमाने के बेहद सफल सितारे रहे हैं और अब चरित्र भूमिकाओं में भी पसंद किए जा रहे हैं। अभी तक इन पिता-पुत्र ने साथ में कोई फिल्म तो नहीं की है लेकिन एक विज्ञापन में दोनों साथ आए, तो उनके बीच केमिस्ट्री जबरदस्त देखी गई। अब दर्शक बेताब हैं कि कब ये दोनों किसी फिल्म में साथ-साथ आएँ।

सलीम-सलमान खान
अपने जमाने की अत्यधिक सफल लेखक जोड़ी सलीम-जावेद वाले सलीम खान के तीनों पुत्र सलमान, अरबाज और सोहैल अभिनेता बने लेकिन सफलता मिली केवल सलमान को। लगातार ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद आज वे 'दबंग' स्टार के रूप में जाने जाते हैं। सुनने में आ रहा है कि अब सलीम खान सलमान को ध्यान में रखकर फिल्म लिखने वाले हैं। यदि यह सच है तो इंडस्ट्री के साथ समूचे दर्शक वर्ग को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

- एमके मजूमदार


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi