बॉलीवुड में स्टार-पुत्रों ने इस कदर कब्जा जमाया है कि अन्य सितारों को स्वयं को दौड़ में बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ रही है। दिलचस्प स्थिति तब बनती है जब ये पिता-पुत्र किसी फिल्म में एक साथ काम करते हैं। दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ जाती है। साथ ही निर्देशक के लिए भी यह चुनौती होती है कि वह कुछ ऐसा बनाए जिसमें पिता और पुत्र दोनों की प्रतिभा के साथ न्याय हो। चलिए, बात करते हैं ऐसे ही पिता-पुत्रों के बारे में:
अमिताभ-अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में फिलहाल अमिताभ और अभिषेक को सबसे हिट पिता-पुत्र जोड़ी माना जाता है। यूँ अमिताभ सुपरस्टार, सहस्त्राब्दी का सितारा और जाने किस-किस उपाधि से नवाजे गए हैं, जबकि अभिषेक के बायोडेटा में फ्लॉप फिल्मों की भरमार है। फिर भी जब दोनों किसी फिल्म में साथ आए हैं, तब अमूमन फिल्म सफल ही रही है और अभिषेक का अभिनय पसंद भी किया गया है। 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'सरकार राज' और 'पा' इसी श्रेणी की फिल्में हैं। वैसे दोनों ने 'झूम बराबर झूम' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फ्लॉप फिल्में भी साथ की हैं।पंकज-शाहिद कपूरपंकज कपूर की पहचान एक मँजे हुए कलाकार के रूप में है। छोटा पर्दा हो या बड़ा, उन्होंने अपने अभिनय से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनके पुत्र शाहिद अलग साँचे में ढले हैं। उनकी पहचान चॉकलेटी हीरो के रूप में रही है। यूँ 'जब वी मेट', 'विवाह', 'कमीने' जैसी फिल्मों में वे अपनी अभिनय प्रतिभा भी दर्शा चुके हैं। हाल ही में पंकज कपूर ने निर्देशकीय जिम्मेदारी संभाली, तो 'मौसम' में हीरो शाहिद को ही लिया। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म नहीं चली लेकिन शाहिद के अभिनय की तारीफ जरूर हुई। हो भी क्यों न, जब निर्देशक पंकज कपूर हों तो प्रतिभाशाली कलाकार की प्रतिभा उभरकर पर्दे पर आ ही जाती है।