Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रितिक रोशन : स्कूल में ही छोड़ दिया लड़ाई-झगड़ा करना

हमें फॉलो करें रितिक रोशन : स्कूल में ही छोड़ दिया लड़ाई-झगड़ा करना
रोशन खानदान का नाम रोशन करने वाले सितारों की फेहरिस्त में रितिक रोशन का नाम अव्वल दर्जे पर अंकित हो गया है। अभिनय के मामले में रितिक अपने पप्पा राकेश रोशन से श्रेष्ठ साबित हुए हैं। यहाँ तक कि 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'अग्निपथ' के हिट होने के बाद रितिक को बॉलीवुड में 'खानों' के समकक्ष माना जा रहा है। इन दिनों रितिक 'कृष 2' की शूटिंग कर रहे हैं और आने वाले साल के लिए इसे बॉक्स ऑफिस के लिए धन बरसाने वाली फिल्म माना जा रहा है।

रितिक पर्दे पर रोमांस करने से लेकर एक्शन फिल्म के लिए 6 पैक ऐब्स बनाने तक का काम पूरी शिद्दत से करते हैं। यह उनकी खुद पर की गई मेहनत का ही नतीजा है कि वे आज बॉलीवुड के सफलतम सितारों में से एक हैं। हालाँकि रितिक कहते हैं कि मैं अच्छा अभिनेता नहीं हूँ, लेकिन पर्दे पर अपने किरदार को जीने के लिए मैं पूरी तरह अपने किरदार में रम जाता हूँ अन्यथा रितिक रोशन बनकर तो मैं बिलकुल एक्टिंग नहीं कर सकता था।

विविध तरह के किरदार निभाने की क्षमता होने के बावजूद रितिक खुद को मसाला फिल्मों के लिए फिट हीरो नहीं मानते हैं। पिछले कुछ सालों में आई 'बे्रनलेस फिल्मों' में अभिनय की बात पर उनका मत है कि यदि मैं इन फिल्मों में काम करता तो शायद वे इतनी हिट नहीं हो पातीं।

बॉलीवुड में सितारे भले ही अपनी तुलना दूसरे सितारों से न करें पर निर्माता, निर्देशक और फिल्मी गॉसिप करने वाले लोग अक्सर ऐसा करते हैं। अब लोग रितिक की फिल्मों की तुलना आमिर, शाहरुख और सलमान की फिल्मों से करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से भी सितारों की स्टार वैल्यू को देखते हुए कयास लगाए जाते हैं। इन बातों से सितारों पर काम को लेकर दबाव बढ़ने लगता है।

रितिक कहते हैं कि इन बातों से सितारों पर और अच्छा काम करने का दबाव तो है ही लेकिन इस दबाव का मेरे काम पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है अपितु मैं और बेहतर काम करने को प्रेरित होता हूँ। बकौल रितिक, 'मैं हर बार खुद को आजमाता हूँ कि आखिर मुझमें कितना पोटेंशियल है, मैं कितना अच्छा काम कर सकता हूँ।'

रितिक 40 के होने में बस 2 बरस दूर हैं लेकिन अपनी इस बढ़ती उम्र को लेकर वे जरा भी चिंतित नहीं हैं अपितु वे जिंदगी के हर दौर को एंजॉय करना चाहते हैं, उसे महसूस करना चाहते हैं, फिर वह बुढ़ापा ही क्यों न हो। जरा दार्शनिक होते हुए रितिक कहते हैं कि 'यदि उम्र नहीं बढ़ेगी तो आप भी आगे नहीं बढ़ोगे! उम्र बढ़ने के साथ ही आपकी सोच विकसित होती है, अनुभव बढ़ता है और जिंदगी से आप क्या पाना चाहते हैं, यह भी तभी जान पाते हैं।'

रितिक का मानना है कि जिंदगी किसलिए है, यह समझने के लिए 35 साल पर्याप्त हैं। यदि इतने सालों में आप जिंदगी को नहीं समझ पाते और आगे कि जिंदगी को खुशी से नहीं बिता सकते तो आप एक नासमझ इंसान हैं। वे कहते हैं कि मैं अपने आप से बहुत से प्रश्न करता हूँ और जिंदगी से मुझे उनका जवाब मिला है यानी मैंने जिंदगी से ही सब सीखा है।

कुछ समय पहले रितिक रोशन की सलमान खान के साथ तनातनी की अफवाहें भी थीं किंतु रितिक ऐसी किसी बात से इंकार करते हैं। वे कहते हैं कि मेरे और सलमान खान के बीच कभी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ ही नहीं था। सलमान और शाहरुख दोनों में छत्तीस का आँकड़ा है लेकिन रितिक रोशन दोनों से बनाकर रखते हैं।

रितिक कहते हैं कि 'दरअसल, मैं लड़ाई-झगड़ा करना स्कूल में ही छोड़ चुका हूँ। अब मैं समझदार हो गया हूँ, मुझे नहीं याद कि कॉलेज के समय से अब तक मैंने किसी से झगड़ा किया हो।' रितिक की कभी किसी के साथ कोई गलतफहमी भी नहीं रही है। वे बताते हैं कि मैं अपने आप को पहचानता हूँ, इसलिए मैं दूसरों को भी बेहतर समझ पाता हूँ।

रितिक की बातों से लगता है कि इन दिनों वे करियर में आगे बढ़ने और खुद को ऊँचा उठाने अर्थात अध्यात्म के स्तर तक पहुँचने के लिए प्रयासरत हैं। वैसे जिंदगी में सब कुछ पा लेने के बाद आदमी अध्यात्म की ओर जाना चाहता है। अब रितिक भी उसी राह पर चल पड़े हैं।

- संगीता सोनी


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi